दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के नंबर दो के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तीसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं. पटपड़गंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा तीन बार जीत दर्ज की है. 1993 में बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी, लेकिन उसके बाद से हमेशा उसे पटपड़गंज पर हार का ही सामना करना पड़ा है.


तीन बार कांग्रेस को मिली जीत


दिल्ली विधानसभा के पुर्नगठन के बाद 1993 में हुए विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट पर बीजेपी बाजी मारने में कामयाब रही थी. 1993 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद ने कांग्रेस उम्मीदवार अमरीश सिंह गौतम को तीन हजार वोट के अंतर से हराया था. ज्ञान चंद को 35 फीसदी और अमरीश सिंह को 31 फीसदी वोट मिले थे.


1998 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ज्ञान चंद की जगह गंगा राम पर दांव लगाया. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने अमरीश सिंह को ही टिकट दिया. कांग्रेस का दांव सही साबित हुआ और अमरीश सिंह ने 58 फीसदी वोट हासिल करके जीत दर्ज की.


2003 में भी अमरीश सिंह पटपड़गंज विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बनने में कामयाब रहे. 2003 में अमरीश सिंह को 53 फीसदी वोट मिले थे. 2008 में कांग्रेस के टिकट पर अनिल कुमार मैदान में उतरे. अनिल कुमार ने बेहद कड़े मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार नुकुल को करीब 600 वोट से मात दी.


2013 में मनीष सिसोदिया बने विधायक


2013 में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाने का फैसला किया. आप का यह दांव सही साबित हुआ और मनीष सिसोदिया करीब 11 हजार वोट के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. मनीष सिसोदिया को 41 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार नुकुल दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें 32 फीसदी वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार को 23 फीसदी वोट ही मिले.


दिल्ली चुनाव मंगोलपुरी VIP Seat: राखी बिड़ला ने ध्वस्त किया था कांग्रेस का मजबूत किला


2015 में बीजेपी ने मनीष सिसोदिया को चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी के लक्ष्मी नगर से पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी को मैदान में उतारा. हालांकि बीजेपी का यह दांव फ्लॉप साबित हुआ. मनीष सिसोदिया ने अपनी जीत का अंतर बढ़ाते हुए 53 फीसदी वोट पाकर जीत हासिल की. विनोद कुमार बिन्नी 33 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे.


कांग्रेस-बीजेपी ने उतारे नए उम्मीदवार


दिल्ली के डिप्टी सीएम को चुनौती देने के लिए कांग्रेस-बीजेपी दोनों मुख्य पार्टियों ने नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने रवि नेगी को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस के टिकट पर लक्ष्मण रावत चुनाव लड़ रहे हैं.