नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है. तीन कांग्रेस नेताओं विनय मिश्र, राजकुमारी ढिल्लो, दीपू चौधरी समेत पूर्व विधायक राम सिंह ने आप ज्वाइन करने का फैसला किया है. इन सभी नेताओं के पार्टी ज्वाइन करने की जानकारी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है.


आज सुबह ही यह खबर सामने आई थी कि पूर्व सांसद और दिग्गज कांग्रेस नेता महाबल मिश्र के बेटे विनय मिश्र आप ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि महाबल मिश्र ने ऐसी कोई भी जानकारी होने से इंकार किया था. विनय मिश्र 2013 में पालम विधानसभा सीट से किस्मत आजमा चुके हैं.



बदरपुर से दो बार विधायक रहे राम सिंह ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि राम सिंह दिल्ली सरकार के कामकाज को देखते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. बवाना विधानसभा सीट के रोहिणी वार्ड के पार्षद जय भगवान उपकार ने भी आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है.


दिल्ली चुनाव: केजरीवाल समेत इन बड़े चेहरों पर दांव लगा सकती है AAP, कल पहली लिस्ट आने की संभावना


हरिनगर वार्ड से कांग्रेस पार्टी की पूर्व पार्षद राजकुमारी ढिल्लों जी ने भी आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा. लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए नवीन दीपू चौधरी ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. नवीन दीपू गांधीनगर विधानसभा सीट से जुड़े हुए हैं.



बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होगी. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुला था. 2015 में बीजेपी को तीन सीटों पर जीत मिली थी.


दिल्ली चुनाव: 14 जनवरी तक आ सकती है AAP, कांग्रेस की पहली लिस्ट