दिल्ली चुनाव LIVE: कल नामंकन दाखिल करेंगे केजरीवाल, आज रोड शो की वजह से हुई देरी
LIVE
![दिल्ली चुनाव LIVE: कल नामंकन दाखिल करेंगे केजरीवाल, आज रोड शो की वजह से हुई देरी दिल्ली चुनाव LIVE: कल नामंकन दाखिल करेंगे केजरीवाल, आज रोड शो की वजह से हुई देरी](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय बाकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. हालांकि लोकसभा चुनाव में दिल्ली में नंबर दो की पार्टी बनने के बाद कांग्रेस भी दिल्ली में अपनी खोई जमीन हासिल करने की कोशिशों में लगी हुई है. अभी तक तीनों मुख्य पार्टियों में से केवल आम आदमी पार्टी ने ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजेपी और कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज आने की संभावना है.
सोमवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपना नामंकन पत्र भी दाखिल करेंगे. नई दिल्ली सीट से केरजीवाल ने 2013 और 2015 में जीत दर्ज की है. केजरीवाल इस सीट पर शीला दीक्षित को मात देकर पहली बार विधायक बने थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक 200 से ज्यादा उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर चुके हैं. हालांकि 2015 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले यह आंकड़ा कम नज़र आ रहा है. 2015 के विधानसभा चुनाव में 673 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. हालांकि 2015 में 78 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)