दिल्ली चुनाव LIVE: कल नामंकन दाखिल करेंगे केजरीवाल, आज रोड शो की वजह से हुई देरी
दिल्ली चुनाव LIVE: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. केजरीवाल इस सीट से तीसरी बार किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
ABP News Bureau
Last Updated:
20 Jan 2020 05:32 PM
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा. गुप्ता अभी रोहिणी से विधायक हैं. नामांकन के दौरान उनके साथ उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पार्टी सांसद हंसराज हंस भी थे. 70- सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के सिलसिले में मंगलवार तक नामांकन होंगे. बीजेपी ने शनिवार को 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.
केजरीवाल ने कहा है कि वह लोगों को छोड़कर नहीं जा सकते हैं. केजरीवाल अब मंगलवार सुबह अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. नॉमिनेशन के दौरान मंगलवार सुबह केजरीवाल का परिवार भी मौजूद रहेगा.
अरविंद केजरीवाल अब मंगलवार को नॉमिनेशनल फाइल करेंगे. आज नामंकन दाखिल करने के लिए तीन बजे तक ही वक्त था. लेकिन रोड शो में फंसे रहने की वजह से केजरीवाल समय पर पहुंच नहीं पाए. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है.
आज केजरीवाल का नामंकन पत्र दाखिल करना मुश्किल हो सकता है. नामंकन पत्र दाखिल करने के लिए तीन बजे का वक्त है. रोड शो में व्यस्त होने की वजह से केजरीवाल तीन बजे तक नामंकन दाखिल नहीं कर पाएंगे. आज नामंकन दाखिल नहीं कर पाने की स्थिति में केजरीवाल कल सुबह नामंकन भर सकते हैं. दिल्ली में नामंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है.
केजरीवाल के रोड शो में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद हैं. सुनीता केजरीवाल भी आईआरएस अधिकारी रही हैं. केजरीवाल के दूसरी बार सीएम बनने पर सुनीता ने वीआरएस ले लिया था. नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के प्रचार अभियान का जिम्मा सुनीता केजरीवाल और उनकी बेटी हर्षिता ने ही संभाल रखा है.
केजरीवाल को चुनौती देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है. 2013 में केजरीवाल ने पहली बार 25 हजार वोट से जीत दर्ज की थी. 2015 में केजरीवाल की जीत का अंतर बढ़ा और वह 31 हजार वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए. नई दिल्ली सीट से केजरीवाल तीसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल की जीत का दावा किया है. संजय सिंह का कहना है कि केजरीवाल नई दिल्ली सीट से जीत की हैट्रिक लगाएंगे. इसके साथ ही बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ये दोनों टक्कर में ही नहीं है और इन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए पूरा मैदान खाली छोड़ रखा है.
अरविंद केजरीवाल के रोड शो में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ पार्टी के समर्थक भारी तादाद में मौजूद हैं. केजरीवाल ने रोड शो शुरू करने से पहले पूजा की है. रोड शो से पहले केजरीवाल ने पूजा भी की है.
अरविंद केजरीवाल के रोड शो में भारी तादाद में पार्टी समर्थक हिस्सा ले रहे हैं. केजरीवाल ने रोड शो से पहले अपनी माता जी का आर्शीवाद लिया था. केजरीवाल का पूरा परिवार रोड शो में मौजूद है.
विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन अप्लाई करने से पहले सीएम केजरीवाल एक रोड शो भी कर रहे हैं. केजरीवाल का रोड शो सुबह 11 बजे शुरू हुआ है. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल की पत्नी के अलावा उनकी बेटी भी प्रचार अभियान में हिस्सा ले रही हैं.
जेडीयू के साथ गठबंधन करने के बाद बीजेपी अब एलजेपी के साथ भी गठबंधन करने की कोशिशों में लग गई है. रामविलास पासवान की पार्टी पहली बार दिल्ली में किस्मत आजमा रही है. बीजेपी एलजेपी को एक सीट ऑफर कर सकती है. हरियाणा की पार्टी जेजेपी को भी बीजेपी ने एक सीट ऑफर की है.
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामंकन दाखिल करेंगे. केजरीवाल ने इस सीट पर 2013 में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को हराकर पहली बार जीत दर्ज की थी. 2015 में भी केजरीवाल इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. यह तीसरा मौका है जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
दिल्ली में इस बार तीनों मुख्य पार्टियों की नज़र पूर्वांचली वोटर्स पर भी है. कांग्रेस पार्टी ने पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया है. कांग्रेस 66 और सहयोगी आरजेडी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने भी पहली बार जेडीयू के साथ दिल्ली में गठबंधन किया है. जेडीयू दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के 12 ऐसे उम्मीदवार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे जिनका संबंध यूपी और बिहार से रहा है.
बैकग्राउंड
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय बाकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. हालांकि लोकसभा चुनाव में दिल्ली में नंबर दो की पार्टी बनने के बाद कांग्रेस भी दिल्ली में अपनी खोई जमीन हासिल करने की कोशिशों में लगी हुई है. अभी तक तीनों मुख्य पार्टियों में से केवल आम आदमी पार्टी ने ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजेपी और कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज आने की संभावना है.
सोमवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपना नामंकन पत्र भी दाखिल करेंगे. नई दिल्ली सीट से केरजीवाल ने 2013 और 2015 में जीत दर्ज की है. केजरीवाल इस सीट पर शीला दीक्षित को मात देकर पहली बार विधायक बने थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक 200 से ज्यादा उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर चुके हैं. हालांकि 2015 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले यह आंकड़ा कम नज़र आ रहा है. 2015 के विधानसभा चुनाव में 673 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. हालांकि 2015 में 78 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.