Delhi Election Live: कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट पर चुनाव आयोग सख्त, सीधे ट्विटर से डिलीट करवाएगा ट्वीट

दिल्ली चुनाव: नामांकन प्रक्रिया बंद होने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर हमला बोलना तेज कर दिया है. गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए मैदान में उतरे. अमित शाह के आरोपों पर सीएम केजरीवाल पलटवार करने से नहीं चूक रहे हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 24 Jan 2020 06:03 PM
आम आदमी पार्टी के लिए राहत की खबर है. आप के बागी उम्मीदवारों हाजी इशराक खान और जगदीप सिंह ने निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर अपना नामांकन वापस ले लिया है. इन दोनों नेताओं ने टिकट ना मिलने की नाराजगी में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था.

बीजेपी आज दिल्ली में 250 सभाएं कर रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रचार का जिम्मा संभाल रखा है. अमित शाह ने गुरुवार को भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए रोड शो किया था. अपने प्रचार अभियान के दौरान अमित शाह सीएम केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह पश्चिमी दिल्ली के तीन विधानसभा क्षेत्रों जनकपुरी, तिलक नगर और मादीपुर में रोड शो किया. केजरीवाल ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ खुली जीप में सवार होकर लोगों से उनके लिए वोट करने का आग्रह किया. इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल नांगलोई और रोहिणी में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.
संदीप दीक्षित का कहना है कि उनके दिल्ली कांग्रेस की कमान संभाल रहे नेताओं के साथ गहरे मतभेद हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही संदीप दीक्षित ने कहा है कि उन्होंने हमेशा कांग्रेस के लिए काम किया है और भविष्य में भी मौका मिलने पर वह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.

पूर्व सांसद और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं है. संदीप दीक्षित ने कहा है कि पार्टी नेताओं के साथ मतभेद की वजह से उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं मिली है.

चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट को लेकर सख्त तेवर अपना लिए हैं. दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह सीधे ही ट्विटर से कपिल मिश्रा का मतदान को भारत-पाक मैच बताना वाला ट्वीट डिलीट करवाए. चुनाव आयोग जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू करेगा.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज भी अपना रोड शो करने का सिलसिला जारी रखेंगे. केजरीवाल आज 5 रोड शो करने वाले हैं. केजरीवाल के रोड शो की शुरुआज जनकपुरी से होगी. इसके बाद केजरीवाल, मटियाला, उत्तम नगर, विकास पुरी, कालाकाजी और तुगलकाबाद में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
अमित शाह ने CCTV को लेकर भी सवाल खड़े किए. जिसके जवाब में केजरीवाल ने कहा है कि चलिए कुछ सीसीटीवी तो आपको दिखाई दिए. इसके साथ ही केजरीवाल ने अमित शाह को दिल्ली के स्कूलों को देखने की चुनौती भी दी है.
अमित शाह पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा, ''हमने फ़्री wi-fi के साथ साथ फ़्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतज़ाम कर दिया है. दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ़्री है.''
अमित शाह ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''केजरीवाल जी आपने कहा था कि पूरी दिल्ली में फ्री Wi-Fi कर दूंगा. मैं रास्ते में Wi-Fi ढूंढते हुए आया हूं, लेकिन बैटरी खत्म हो गई मगर Wi-Fi नहीं मिला.''

बैकग्राउंड

दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब 15 दिन से भी कम का वक्त बचा है. दिल्ली चुनाव में सीधी लड़ाई सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है. हालांकि लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर की पार्टी बनने के बाद कांग्रेस में भी दिल्ली में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. गुरुवार को केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए और अमित शाह ने बीजेपी कैंडिडेट्स के लिए जमकर प्रचार किया.


 


केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनती है तो स्कूलों और हॉस्पिटल्स की हालत खराब हो जाएगी. आम आदमी पार्टी दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.


 


वहीं अमित शाह ने गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार करते हुए केजरीवाल पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल भी अमित शाह के आरोपों का ट्वीट कर जवाब दे रहे हैं और अपने हाथ से पलटवार का कोई मौका नहीं जाने दे रहे.


 


बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने एलजेपी और जेडीयू के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दिल्ली चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.