Delhi Election LIVE: ओखला से कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी ने कहा- CAA, NRC, NPR के खिलाफ है पार्टी
LIVE
![Delhi Election LIVE: ओखला से कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी ने कहा- CAA, NRC, NPR के खिलाफ है पार्टी Delhi Election LIVE: ओखला से कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी ने कहा- CAA, NRC, NPR के खिलाफ है पार्टी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/23162631/kejriwal-road.jpg)
Background
दिल्ली चुनाव: दिल्ली चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के अलावा बीजेपी ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को शुरू हुए रोड शो का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रखेंगे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी आज बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए मैदान में उतरेंगे. आम आदमी पार्टी के युवा चेहरे राघव चड्डा भी राजेंद्र नगर की अपनी सीट पर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए नज़र आएंगे.
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को दो जनसभाएं और एक पदयात्रा करेंगे. अमित शाह मटियाला और नांगलोई जाट में एक-एक जनसभा करेंगे और उत्तम नगर में रोड शो करेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज कालका जी विधानसभा से आप उम्मीदवार आतिशी के लिए रोड शो करेंगे. वह शाम 4.30 बजे गोविंद पुरी गली न 1 गुरुद्वारे से गली न 16 गोविंद पुरी तक और उसके बाद नावजीवन ,भूमिहीन ,ट्रांजिट कैम्प से होकर जाएंगे.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि 11 फरवरी को नतीजों का एलान होगा. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. बीजेपी के हिस्से में सिर्फ तीन सीटें आई थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)