Delhi Election LIVE: ओखला से कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी ने कहा- CAA, NRC, NPR के खिलाफ है पार्टी

Delhi Election LIVE: अमित शाह दिल्ली में दो जनसभा और एक रोड शो करेंगे.केजरीवाल आतिशी के लिए रोड शो करेंगे.AAP उम्मीदवार राघव चड्डा राजेंद्र नगर में अपना प्रचार अभियान जारी रखेंगे.

ABP News Bureau Last Updated: 23 Jan 2020 05:57 PM
आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर से उम्मीदवार राघव चड्डा ने दावा किया है कि दिल्ली चुनाव में सीएए का कोई असर देखने को नहीं मिलेगा. इसके साथ ही राघव चड्डा ने कहा कि दिल्ली चुनाव में बिजली, पानी और शिक्षा का मुद्दा ही अहम है.
ओखला से कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी ने कहा है कि उनकी पार्टी CAA, NRC, NPR के खिलाफ खुली लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के लीडर सीएए के खिलाफ हो रहे आंदोलन के खिलाफ खुलकर लड़ रहे हैं.
बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने विवादित ट्वीट किया है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है, ''8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.''
दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकनों में से गुरुवार तक 411 नामांकनों को खारिज कर दिया गया, जबकि तीन लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है. बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की गई थी. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1,029 उम्मीदवारों ने 1,528 नामांकन दाखिल किए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री पार्टी के आप के 39 प्रचारकों के साथ शहर में आठ फरवरी को चुनाव प्रचार अभियान की अगुआई कर रहे हैं. इसी तरह, पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुरुवार को त्रिलोकपुरी और कोंडली में जनसभा करेंगे.
मुंडका से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मपाल लाकरा इस चुनाव के सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. लाकरा ने अपने पास 292 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है. लाकरा के अलावा आप के दो और उम्मीदवारों ने अपने पास 80 करोड़ रुपये से ज्यादा संपत्ति होने की जानकारी दी है.
नई दिल्ली सीट से 88 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. ज्यादा उम्मीदवारों के होने की वजह से नॉमिनेशन फाइल करते वक्त केजरीवाल को 6 घंटे से ज्यादा इंतजार भी करना पड़ा था. नई दिल्ली सीट से किस्मत आजमा रहे ज्यादातर उम्मीदवार प्राइवेट कंपनी, एनजीओ वर्कर्स हैं. 88 में से 14 उम्मीदवार महिलाएं हैं, जबकि 52 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. नॉमिनेशन की जांच के दौरान तीन उम्मीदवारों के पेपर्स रिजेक्ट हुए. हालांकि 24 जनवरी को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है और उस दिन उम्मीदवारों की संख्या में कुछ कमी देखने को मिल सकती है.
आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद भगवत मान भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए नज़र आएंगे. भगवंत मान का नाम पार्टी के स्टार प्रचारकों में शुमार है. भगवंत मान के जरिए आम आदमी पार्टी सिख वोटर्स को साधने की कोशिश कर सकती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए सीएम केजरीवाल 20 से ज्यादा रोड शो करेंगे. बुधवार से अरविंद केजरीवाल के रोड शो का सिलसिला शुरू हुआ है.

बैकग्राउंड

दिल्ली चुनाव: दिल्ली चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के अलावा बीजेपी ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को शुरू हुए रोड शो का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रखेंगे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी आज बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए मैदान में उतरेंगे. आम आदमी पार्टी के युवा चेहरे राघव चड्डा भी राजेंद्र नगर की अपनी सीट पर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए नज़र आएंगे.


 


बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को दो जनसभाएं और एक पदयात्रा करेंगे. अमित शाह मटियाला और नांगलोई जाट में एक-एक जनसभा करेंगे और उत्तम नगर में रोड शो करेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज कालका जी विधानसभा से आप उम्मीदवार आतिशी के लिए रोड शो करेंगे. वह शाम 4.30 बजे गोविंद पुरी गली न 1 गुरुद्वारे से गली न 16 गोविंद पुरी तक और उसके बाद नावजीवन ,भूमिहीन ,ट्रांजिट कैम्प से होकर जाएंगे.


 


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि 11 फरवरी को नतीजों का एलान होगा. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. बीजेपी के हिस्से में सिर्फ तीन सीटें आई थीं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.