Delhi Election Results 2019: दिल्ली में भी मोदी मैजिक में बीजेपी का क्लीनस्वीप, सभी 7 सीटों पर जीत की हासिल

Delhi Election Results: दिल्ली की सभी सातों सीट पर नतीजों का एलान हो चुका है. मनोज तिवारी. गौतम गंभीर, हंसराज हंस, मीनाक्षी लेखी, डॉ हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जीत चुके हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 24 May 2019 12:29 AM
दिल्ली की सभी सातों सीट पर नतीजों का एलान हो चुका है. मनोज तिवारी. गौतम गंभीर, हंसराज हंस, मीनाक्षी लेखी, डॉ हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जीत चुके हैं.
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बीजेपी की जीत के बाद ट्वीट किया, 'ना तो ये लवली कवर ड्राइव है और ना ही ये आतिशी बल्लेबाज़ी है, ये सिर्फ बीजेपी की गंभीर विचारधारा है जिसे लोगों ने सपोर्ट किया है. बीजेपी और दिल्ली बीजेपी के सभी साथियों का इस जनाधार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. हम जनता की पसंद को फेल नहीं कर सके. एक बार फिर मोदी सरकार'
3 बजे तक की गिनती के हिसाब से बीजेपी अब भी सातों सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर 4 लाख से अधिक वोटों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह लवली 195000 वोटों के साथ हैं.
आप की आतिशि शुरुआती से ही तीसरे स्थान पर हैं. उन्हे आखिरी अपडेट तक कुल 1 लाख 40 हज़ार से अधिक वोट मिले हैं
1:30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी जीतती हुई नज़र आ रही है.
दिल्ली की एकमात्र आरक्षित सीट उत्तर पश्चिम पर बीजेपी के उम्मीदवार बाकी सभी उम्मीदवारों से बड़े अंतर से आगे.
हंसराज हंस को मिले हैं, 2,23,000 से अधिक वोट.
दूसरे नंबर के उम्मीदवार गुग्गन सिंह से 1,51,000 से अधिक वोटों से आगे.
दिल्ली में और कोई भी बीजेपी का उम्मीदवार अब तक इतने मतों से आगे नहीं है
दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी लगभग 90000 वोटों से आगे चल रहे हैं
दूसरे नंबर पर कांग्रेस की नेता शीला दिक्षित हैं
दक्षिणी दिल्ली सीट पर बीजेपी के कद्दावर नेता रमेश बिधूड़ी लगभग 42000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
इस सीट पर दूसरे नंबर पर आप के राघव चड्डा हैं. जबकि बॉक्सर बिजेन्द्र सिंह इस सीट पर तीसरे स्थान पर हैं
दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेता और केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन चांदनी चौक सीट पर लगभग 9000 वोटों से आगे चल रहे हैं
दिल्ली में भी मोदी लहर बरकरार, पहले एक सीट पर पिछड़ने के बाद अब दिल्ली की सभी सातों सीटों पर आगे हुए बीजेपी
दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, आप और कांग्रेस के मुकाबले में बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं.
शीला दीक्षित दूसरे, जबकि दिलीप पांडे तीसरे नंबर पर आगे चल रहे हैं
दिल्ली से आई बड़ी खबर, पूर्व दिल्ली सीट से दिग्गज क्रिकेटर और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए गौतम गंभीर आगे चल रहे हैं. आप की आतिशि पीछे
दिल्ली की सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी के लिए दिल्ली में भी बल्ले-बल्ले. सात में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे, कांग्रेस एक सीट पर आगे, शुरुआती रुझान में आप का सूपड़ा साफ
दक्षिणी दिल्ली:
उम्मीदवार: रमेश बिधूड़ी(बीजेपी), राघव चड्डा(आप), बिजेन्द्र सिंह(कांग्रेस)
दक्षिणी दिल्ली सीट पर भी बीजेपी का ही कब्ज़ा है, इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है. बिधूड़ी इस इलाके के पुराने नेता हैं. वहीं कांग्रेस के बॉक्सर उम्मीदवार विजेन्दर सिंह के आने से ये सीट वीआईपी सीट भी बन गई है. इतना ही नहीं आप की तरफ से इस सीट से आप के जाने पहचाने नेता राघव चड्डा हैं.
दिल्ली की सातों सीटों में ये ऐसी सीट है, जिस पर त्रिकोणिय मुकाबला होने की उम्मीद हैं.
पश्चिमी दिल्ली:
उम्मीदवार: प्रवेश वर्मा(बीजेपी), बलबीर सिंह जाखड़(आप), महाबल मिश्रा(कांग्रेस)
इस सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं. युवा चेहरा होने की वजह से इनकी इलाके में अच्छी पैठ है. वहीं कांग्रेस से पार्टी के दिग्गज नेता महाबल मिश्रा चुनाव मैदान में हैं. आप ने इस सीट पर गुग्गन सिंह पर दांव खेला है.
लेकिन इस सीट पर प्रवेश वर्मा और महाबल मिश्रा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.
उत्तरी दिल्ली:
उम्मीदवार: हंसराज हंस(बीजेपी), गुग्गन सिंह(आप), राजेश लिलोठिया(कांग्रेस)
दिल्ली की एकमात्र आरक्षित सीट पर भी 2014 में बीजेपी का कब्ज़ा था, लेकिन इस बार बीजेपी ने उदित राp का टिकट काटकर संगीतकार हंसराज हंस पर भरोसा जताया है. वहीं आप गुग्गन सिंह और कांग्रेस राजेश लिलोठिया के सहारे है. चुनाव जानकारों के मुताबिक इस सीट को दिल्ली में बीजेपी की सबसे कमज़ोर सीट माना जा रहा है.
नई दिल्ली:
उम्मीदवार: मिनाक्षी लेखी(बीजेपी), बृजेश गोयल(आप), अजय माकन(कांग्रेस)
2014 में इस सीट पर भी मीनाक्षी लेखी ने जीत दर्ज की थी, इस बार भी बीजेपी ने उन पर ही भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने अजय माकन जैसे दिग्गज नेता के सहारे दांव खेला है. आप की तरफ से बृजेश गोयल चुनाव मैदान में हैं.
चांदनी चौक:
उम्मीदवार: डॉ हर्षवर्धन(बीजेपी), जेपी अग्रवाल(कांग्रेस), पंकज गुप्ता(आप)
2014 के चुनावों में भी बीजेपी के कब्ज़े में ये सीट आई थी. डॉ हर्षवर्धन साफ छवी के नेता हैं, वहीं वो मोदी सरकार में मंत्री भी हैं. वहीं उन्होंने 2014 में आप के आशुतोष को हराया है. इस बार आप ने इस सीट पर पंकज गुप्ता को उतारा है. वहीं कांग्रेस से कद्दावर नेता जेपी अग्रवाल भी मैदान में हैं.
इस सीट पर भी कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.
उत्तरी पूर्वी दिल्ली:
उम्मीदवार: मनोज तिवारी(बीजेपी), शीला दिक्षित(कांग्रेस), दिलीप पांडे(आप)
उत्तरी पूर्व दिल्ली में लगभग 40% वोटर पूर्वांचली हैं, इसलिए ही बीजेपी ने मनोज तिवारी को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, मनोज तिवारी इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं. वहीं शीला दिक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री हैं. जिनकी इस इलाके पर अच्छी पकड़ है, इस इलाके में अच्छी मुस्लिम आबादी होने की वजह से भी कांग्रेस की इस सीट पर पकड़ रही है.
वहीं आप ने भी दिलीप पांडे को इस सीट से उतारकर पूर्वांचली दांव खेला है.
पूर्वी दिल्ली:
उम्मीदवार: गौतम गंभीर(बीजेपी), आतिशि(आप), अरविंदर सिंह लवली(कांग्रेस)
पूर्वी दिल्ली सीट इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक रही है. पहले तो इस सीट पर बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर की वजह से ये सीट चर्चा का विषय बनी. इसके बाद आप की उम्मीदवार आतिशि ने गंभीर पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया.
एग्ज़िट पोल: एबीपी-निल्सन के एग्ज़िट पोल में इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. लेकिन फिर भी कुछ अंतर से गौतम गंभीर जीतते नज़र आ रहे हैं.
आइये जानते हैं दिल्ली की सभी 7 सीटों का समीकरण और लेखा जोखा:
दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 सीटें हैं और ये भी माना जाता है कि दिल्ली का दिल जीतने वाला ही देश की सत्ता पर राज करता है. वैसे तो दिल्ली विघानसभा में आम आदमी पार्टी का राज है. लेकिन अब जब बात लोकसभा या प्रधानमंत्री की है तो फिर दिल्ली की जनता के दिल में क्या है, इसका फैसला आज हो जाएगा.
23 मई यानि आज लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ये तय हो जाएगा कि 2024 देश पर मोदी सरकार राज करेगी या फिर राहुल राज से देश को एक नई दिशा मिलेगी. लेकिन आज के चुनाव नतीज़ों में जिस एक राज्य पर पूरे देश की नज़र है वो है देश की धड़कन दिल्ली.

बैकग्राउंड

Election Results 2019: 23 मई यानि आज लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ये तय हो जाएगा कि 2024 देश पर मोदी सरकार राज करेगी या फिर राहुल राज से देश को एक नई दिशा मिलेगी. लेकिन आज के चुनाव नतीज़ों में जिस एक राज्य पर पूरे देश की नज़र है वो है देश की धड़कन दिल्ली.



दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 सीटें हैं और ये भी माना जाता है कि दिल्ली का दिल जीतने वाला ही देश की सत्ता पर राज करता है. वैसे तो दिल्ली विघानसभा में आम आदमी पार्टी का राज है. लेकिन अब जब बात लोकसभा या प्रधानमंत्री की है तो फिर दिल्ली की जनता के दिल में क्या है, इसका फैसला आज हो जाएगा.

दिल्ली में इस बार वीआईपी वोटर्स की किस्मत भी दांव पर है. जिसमें दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दिक्षित, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर, बॉक्सर बिजेन्दर सिंह और गायक हंसराज हंस भी मैदान में हैं.

आइये जानते हैं दिल्ली की सभी 7 सीटों का समीकरण और लेखा जोखा:

पूर्वी दिल्ली:
उम्मीदवार: गौतम गंभीर(बीजेपी), आतिशि(आप), अरविंदर सिंह लवली(कांग्रेस)

पूर्वी दिल्ली सीट इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक रही है. पहले तो इस सीट पर बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर की वजह से ये सीट चर्चा का विषय बनी. इसके बाद आप की उम्मीदवार आतिशि ने गंभीर पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया.

एग्ज़िट पोल: एबीपी-निल्सन के एग्ज़िट पोल में इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. लेकिन फिर भी कुछ अंतर से गौतम गंभीर जीतते नज़र आ रहे हैं.

उत्तरी पूर्वी दिल्ली:
उम्मीदवार: मनोज तिवारी(बीजेपी), शीला दिक्षित(कांग्रेस), दिलीप पांडे(आप)

उत्तरी पूर्व दिल्ली में लगभग 40% वोटर पूर्वांचली हैं, इसलिए ही बीजेपी ने मनोज तिवारी को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, मनोज तिवारी इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं. वहीं शीला दिक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री हैं. जिनकी इस इलाके पर अच्छी पकड़ है, इस इलाके में अच्छी मुस्लिम आबादी होने की वजह से भी कांग्रेस की इस सीट पर पकड़ रही है.

वहीं आप ने भी दिलीप पांडे को इस सीट से उतारकर पूर्वांचली दांव खेला है.

चांदनी चौक:
उम्मीदवार: डॉ हर्षवर्धन(बीजेपी), जेपी अग्रवाल(कांग्रेस), पंकज गुप्ता(आप)

2014 के चुनावों में भी बीजेपी के कब्ज़े में ये सीट आई थी. डॉ हर्षवर्धन साफ छवी के नेता हैं, वहीं वो मोदी सरकार में मंत्री भी हैं. वहीं उन्होंने 2014 में आप के आशुतोष को हराया है. इस बार आप ने इस सीट पर पंकज गुप्ता को उतारा है. वहीं कांग्रेस से कद्दावर नेता जेपी अग्रवाल भी मैदान में हैं.

इस सीट पर भी कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.

नई दिल्ली:
उम्मीदवार: मिनाक्षी लेखी(बीजेपी),  बृजेश गोयल(आप), अजय माकन(कांग्रेस)

2014 में इस सीट पर भी मीनाक्षी लेखी ने जीत दर्ज की थी, इस बार भी बीजेपी ने उन पर ही भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने अजय माकन जैसे दिग्गज नेता के सहारे दांव खेला है. आप की तरफ से बृजेश गोयल चुनाव मैदान में हैं.

उत्तरी दिल्ली:
उम्मीदवार: हंसराज हंस(बीजेपी), गुग्गन सिंह(आप), राजेश लिलोठिया(कांग्रेस)

दिल्ली की एकमात्र आरक्षित सीट पर भी 2014 में बीजेपी का कब्ज़ा था, लेकिन इस बार बीजेपी ने उदित राp का टिकट काटकर संगीतकार हंसराज हंस पर भरोसा जताया है. वहीं आप गुग्गन सिंह और कांग्रेस राजेश लिलोठिया के सहारे है. चुनाव जानकारों के मुताबिक इस सीट को दिल्ली में बीजेपी की सबसे कमज़ोर सीट माना जा रहा है.

पश्चिमी दिल्ली:
उम्मीदवार: प्रवेश वर्मा(बीजेपी), बलबीर सिंह जाखड़(आप), महाबल मिश्रा(कांग्रेस)

इस सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं. युवा चेहरा होने की वजह से इनकी इलाके में अच्छी पैठ है. वहीं कांग्रेस से पार्टी के दिग्गज नेता महाबल मिश्रा चुनाव मैदान में हैं. आप ने इस सीट पर गुग्गन सिंह पर दांव खेला है.

लेकिन इस सीट पर प्रवेश वर्मा और महाबल मिश्रा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

दक्षिणी दिल्ली:
उम्मीदवार: रमेश बिधूड़ी(बीजेपी), राघव चड्डा(आप), बिजेन्द्र सिंह(कांग्रेस)

दक्षिणी दिल्ली सीट पर भी बीजेपी का ही कब्ज़ा है, इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है. बिधूड़ी इस इलाके के पुराने नेता हैं. वहीं कांग्रेस के बॉक्सर उम्मीदवार विजेन्दर सिंह के आने से ये सीट वीआईपी सीट भी बन गई है. इतना ही नहीं आप की तरफ से इस सीट से आप के जाने पहचाने नेता राघव चड्डा हैं.

दिल्ली की सातों सीटों  में ये ऐसी सीट है, जिस पर त्रिकोणिय मुकाबला होने की उम्मीद हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.