दिल्ली चुनाव: सिसोदिया ने 70 सीटें जीतने का दावा किया, कहा- बीजेपी-कांग्रेस मुकाबले में नहीं
दिल्ली चुनाव: मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उनकी पार्टी काम के आधार पर दिल्ली का चुनाव लड़ रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. हालांकि 15 साल तक दिल्ली की सत्ता में काबिज रही कांग्रेस भी वापसी की कोशिशों में लगी हुई है. लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सभी 70 सीटें जीतने का दावा किया है. सिसोदिया का मानना है कि बीजेपी और कांग्रेस टक्कर में ही नहीं हैं.
सिसोदिया ने कहा कि ''लोग दूसरे राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के किए काम पर गौर कर सकते हैं. अगर वे उनके काम की आप से तुलना करेंगे तो पाएंगे कि ये दोनों पार्टियां दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी के साथ मुकाबले में भी नहीं हैं.''
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा किसी से मुकाबला नहीं है. लोग दोनों पार्टियों द्वारा शासित दूसरे राज्यों में किए गए काम पर गौर करें. बिजली की दर ऊंची है. शिक्षा भी काफी महंगी है. दिल्ली में जो भी बीजेपी के नेता हैं, वे कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो बिजली और पानी पर सब्सिडी देना बंद कर देंगे. सार्वजनिक बसों में महिलाओं को मिल रही मुफ्त यात्रा की सुविधा भी बंद कर देंगे. लोग उन्हें पसंद नहीं करते, इसलिए वे मुकाबले में भी नहीं हैं."
काम के आधार पर मांगे वोट
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी नेताओं के आए बयान इस बात के सबूत हैं कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आगे आत्मसमर्पण कर चुके हैं. वे भी जानते हैं कि केजरीवाल सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं. शिक्षा, वित्त, कला, संस्कृति सहित कई विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री ने कहा, "ऐसा पहली बार हो रहा है कि सत्ताधारी पार्टी पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रही है कि अगर आपको लगता है कि हमने काम किया है तो वोट दीजिए, वरना मत दीजिए."
बता दें कि दिल्ली में नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. अभी तक बीजेपी ने 57 और कांग्रेस ने 54 उम्मीदवारों का एलान किया है. बीजेपी और कांग्रेस की दूसरी लिस्ट सोमवार देर शाम सामने आ सकती है. दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.