दिल्ली चुनाव: दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग ने बताया है कि 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1,029 उम्मीदवारों ने 1,528 नामांकन दाखिल किए हैं. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 411 नामांकनों को खारिज कर दिया गया, जबकि तीन लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है. बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की गई थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 24 जनवरी तक नॉमिनेशन वापस लिए जा सकते हैं.


सबसे ज्यादा नामांकन आखिरी दिन अप्लाई हुए. नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को 806 नामांकन दाखिल हुए. इनमें आप के प्रमुख केजरीवाल का नामांकन भी शामिल था. इसके अलावा केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार सुनील यादव और कांग्रेस उम्मीदवार रोमेश सभरवाल ने भी आखिरी दिन ही नॉमिनेशन दाखिल किया.


नई दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार


दिल्ली के सीएम नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी सीट पर सबसे ज्यादा 88 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 52 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. केजरीवाल इस सीट पर 2013 और 2015 में जीत दर्ज कर चुके हैं.


दिल्ली चुनाव: हाई प्रोफाइल सीट बनी नई दिल्ली, केजरीवाल को टक्कर देने के लिए 87 उम्मीदवार मैदान में उतरे


AAP का उम्मीदवार सबसे अमीर


मुंडका से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मपाल लाकरा के पास 292 करोड़ रुपये की संपत्ति है. धर्मपाल लाकरा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं. आप के दो और उम्मीदवारों के पास 80 करोड़ रुपये की संपत्ति है.


दिल्ली चुनाव में AAP उम्मीदवार है सबसे अमीर, विधायक सुखबीर की जगह मिला धर्मपाल लाकरा को टिकट