Haryana Assembly Election VIP सीट के नतीजे LIVE: दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट से आगे चल रहे हैं
विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2019: चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में सीएम मनोहर लाल खट्टर (करनाल), पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला किलोई), रणदीप सिंह सुरजेवाला (कैथल), किरण चौधरी (तोशाम) और कुलदीप विश्नोई (आदमपुर) और जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचना कलां) शामिल हैं.
ABP News Bureau
Last Updated:
24 Oct 2019 01:54 PM
हरियाणा में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कैथल से विधायक और पार्टी के नेशनल मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरेजवाला अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. कड़े मुकाबले में इनेलो से पूर्व विधायक रह चुके मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी लीला राम ने उन्हें करीब एक हजार वोटों से हराया है.
टिक टॉक स्टार से बीजेपी उम्मीदवार बनीं सोनाली फोगाट आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गईं हैं. सोनाली फोगाट को कांग्रेस के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्ननोई ने हराया है. सोनाली फोगाट को करीब 29 हजार वोट मिले, जबकि कुलदीप बिश्नोई को 56 हजार वोट मिले.
हरियाणा विधानसभा चुनाव: पहलवान और बड़ौदा से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त 3590 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
दादरी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की बबीता फोगाट 2387 वोटों के साथ आगे चल रही हैं. हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर दिख रही है तो वहीं नई नवेली पार्टी जेजेपी किंगमेकर साबित हो सकती है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के जो रुझान आए हैं उनमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. सबसे ज्यादा झटका राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को लग रहा है. बीजेपी के सात मंत्री पीछे चल रहे हैं.
रेवाड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव 2500 वोटों से आगे चल रहे हैं. उचाना से दुष्यन्त चौटाला बीजेपी की प्रेमलता सिंह से करीब 11 हजार वोटों से आगे हैं जबकि नारनौंद से मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा सीट से 11,500 वोट से आगे चल रहे हैं. उचाना कलां विधानसभा सीट हरियाणा की उन चुनिंदा सीटों में से एक है जहां बीजेपी का सीधा मुकाबला जेजेपी से है. 2014 में दुष्यंत चौटाला के सांसद बनने में उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र का बड़ा योगदान था.
पुंडरी विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रणधीर गोलन बीजेपी उम्मीदवार वेदपाल से 2468 मतों से आगे चल रहे हैं. मौजूदा विधायक दिनेश कौशिक भी बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पुंडरी में पिछले 23 साल से सिर्फ निर्दलीय उम्मीदवार ही जीतते आ रहे हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट: टोहाना से मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला जेजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह बबली से करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट: हरियाणा की गुहला चीका विधानसभा सीट पर जबरदस्त त्रिकोणीय मुकाबला, दूसरे राउंड के बाद गुहला चीका में जेजेपी प्रत्याशी ईश्वर सिंह 4882 सबसे आगे, जबकि कांग्रेस के दिल्लू राम 4842 वोटों के साथ दूसरे और बीजेपी के रवि तारावली 4070 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर.
हरियाणा में बीजेपी के कद्दावर नेता और सरकार में आधा दर्जन से ज्यादा विभागों के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु जेजेपी प्रत्याशी राम कुमार गौतम से 5224 वोटों से पीछे चल रहे हैं. कद्दावर जाट नेता कैप्टन अभिमन्यु हरियाणा में बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. खट्टर सरकार में पांच मंत्री अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. खट्टर सरकार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद सीट से पीछे चल रहे हैं. जेजेपी उम्मीदवार राम कुमार गौतम ने नारनौंद सीट पर बढ़त बना रखी है. महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ रहे रामबिलास शर्मा कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के मुकाबले पीछे चल रहे हैं. बादली सीट पर खट्टर सरकार में मंत्री ओपी धनखड़ कांग्रेस उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं.
करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पहले दौर की मतगणना के बाद 4588 वोट से आगे चल रहे हैं.
जेजेपी की नैना चौटाला आगे चल रही हैं. नैना चौटाला हरियाणा विधानसभा चुनाव में बाढ़ड़ा सीट से जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं.
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला पीछे हो गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार लीलाराम ने बढ़त बना ली है.
हरियाणा में बीजेपी के तीन मंत्री पीछे चल रहे हैं. कैप्टन अभिमन्यु, धनखड़ और रामविलास शर्मा पीछे. 75 पार का दावा करने वाली बीजेपी के लिए यह अच्छी खबर साबित नहीं होगी.
सिरसा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला पीछे चल रहे हैं.
करनाल विधानसभा सीट से मनोहल लाल खट्टर आगे चल रहे हैं. 2014 में खट्टर ने अपनी जिंदगी का पहला चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की थी. यह उनका दूसरा चुनाव है.
हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई आदमपुर सीट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी ने इनके खिलाफ टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा है.
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे चल रहे हैं. कैथल में इस बार सुरजेवाला का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार लीलाराम से है.
दुष्यंत चौटाला जींद जिले की उचाना कलां सीट से आगे चल रहे हैं. दुष्यंत चौटाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता के बीच कड़ी टक्कर है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले रुझान आ गए हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं.
दादरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगट ने कहा, लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया है, यही मेरी ताकत है जो मुझे आगे बढ़ाती है. मुझे जनता और खुद पर भरोसा है, लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे.
बैकग्राउंड
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज वोटों की गिनती हो रही है. चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में सीएम मनोहर लाल खट्टर (करनाल), पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला किलोई), रणदीप सिंह सुरजेवाला (कैथल), किरण चौधरी (तोशाम) और कुलदीप विश्नोई (आदमपुर) और जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचना कलां) शामिल हैं.
बीजेपी ने तीन खिलाड़ियों को मैदान में उतारा हैं जिसमें बबीता फोगाट (दादरी), योगेश्वर दत्त (सोनीपत में बरोडा) और संदीप सिंह (पेहोवा) शामिल हैं. वहीं बीजेपी ने टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को (आदमपुर) से चुनाव मैदान में उतारा है. विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -