दिल्ली चुनाव 2020: मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने दिल्ली चुनाव में भारत-पाकिस्तान की एंट्री करवा दी है. कपिल मिश्रा का कहना है कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत-पाकिस्तान का मैच होगा. दिल्ली के शाहीन बाग और अन्य स्थानों पर सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को निशानों बनाते हुए कपिल मिश्रा ने यह बात कही.


अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्र दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार हैं. कपिल मिश्र ने दावा किया, ''आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा. 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.''





उन्होने आरोप लगाया, ''पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं और दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं.'' बीजेपी उम्मीदवार ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया, ''आठ फरवरी के चुनाव में बीजेपी दिल्ली में जीत रही है, डंके की चोट पर और 11 फरवरी 2020, सुबह 11 बजे तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा हो जाएगा.


दिल्ली चुनाव: चुनाव आयोग ने खारिज किए 411 नामांकन, तीन उम्मीदवारों ने पर्चे वापस लिए


आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता को केजरीवाल ने 2017 में मंत्री पद से हटा दिया था. पिछले साल मिश्रा दल बदल कानून के तहत वह अयोग्य करार दिये गए. विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्र का मुकाबला आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साथ है.


आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी की है. आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा पर नामांकन के दौरान झूठी जानकारी देने के आरोप लगाए हैं.


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव के नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.