दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर वादे पूरे नहीं करने के आरोप लगाए थे. शुक्रवार को केजरीवाल ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए उन्हें दिल्ली के स्कूल देखने का निमंत्रण दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह से थोड़ा वक्त निकाल कर शहर के सरकारी स्कूलों को देखें.


केजरीवाल ने कहा, "मुझे खुशी है कि आपको कुछ सीसीटीवी कैमरे नजर आए हैं. कुछ दिनों पहले आपने कहा था कि दिल्ली में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है." उन्होंने शाह को शहर के सरकारी स्कूलों का दौरा करने का निमंत्रण देते हुए कहा, "कुछ वक्त निकालने की कोशिश कीजिए, हम आपको हमारे स्कूल भी दिखाएंगे."


ट्वीट कर केजरीवाल ने पलटवार किया


इससे पहले शाह ने कहा था कि केजरीवाल ने शहर में मुफ्त वाईफाई का वादा किया था, लेकिन वह रास्तेभर वाईफाई ढूंढ़ते आए जिससे मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई, मगर कोई वाईफाई नहीं मिला. इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि न केवल मुफ्त वाईफाई, बल्कि मुफ्त बैटरी चार्जिंग भी उपलब्ध हो।






केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजधानी के राजनीति को इतना बदल दिया है कि बीजेपी को भी सीसीटीवी, स्कूल और अनधिकृत कॉलोनियों के नाम पर वोट मांगना पड़ रहा है.


दिल्ली चुनाव VIP Seat: शाहीन बाग की वजह से दिलचस्प सीट बना ओखला, दांव पर तीन मुस्लिम नेताओं की किस्मत


दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ही है. हालांकि 15 साल तक दिल्ली की सत्ता में राज करने वाली कांग्रेस भी अपनी खोई जमीन को वापस हासिल करने की कोशिशों में लगी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा, जबकि रिजल्ट 11 फरवरी को आएंगे.