दिल्ली चुनाव: AAP के प्रचार अभियान का मुख्य केंद्र रहेंगे केजरीवाल, सामने आई बेहद ही खास रणनीति
दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी केजरीवाल के चेहरे पर दिल्ली चुनाव लड़ रही है. इसलिए प्रचार अभियान की पूरी कमान केजरीवाल के हाथों में ही रहेगी.
दिल्ली चुनाव: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नई दिल्ली सीट से नॉमिनेशन फाइल किया. नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रचार के लिए बेहद ही खास रणनीति बनाई है. आम आदमी पार्टी यह चुनाव अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर लड़ रही है, इसलिए कैंपेन के केंद्र में उन्हें ही रखा गया है. आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी अपने प्रचार अभियान को तेज करेगी और उसके मुखिया केजरीवाल कम से कम 20 रोड शो करेंगे.
अरविंद केजरीवाल के रोड शो की शुरुआत बुधवार से हो रही है. बुधवार को अरविंद केजरीवाल बुराड़ी, बादली और आदर्श नगर में रोड शो करेंगे. शाम को केजरीवाल कृष्णा नगर में भी अपने कैंडिडेट्स के लिए प्रचार करेंगे. केजरीवाल के अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पार्टी के कैंडिडेट्स के लिए प्रचार करते हुए नज़र आएंगे.
टाउन हॉल पर रहेगा फोकस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल टाउन हॉल प्रोग्राम का सिलसिला भी जारी रखेंगे. गुरुवार को श्री फोर्ट ऑडिटोरियम में उनका टाउन हॉल होगा. 30 जनवरी तक केजरीवाल कुछ और टाउन हॉल प्रोग्राम में भी हिस्सा लेंगे. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक टॉउन हॉल के दौरान केजरीवाल पब्लिक मीटिंग और रोड शो को भी जारी रखेंगे.
दिल्ली चुनाव: हरिनगर सीट पर BJP-AAP में कांटे की टक्कर, बग्गा को इनसे हैं उम्मीदें
आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा, ''बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए हमने उन्हें सीएम का चेहरा बताने की चुनौती दी है. बीजेपी या कांग्रेस के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं है जो आम आदमी पार्टी को चुनौती दे पाए''. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टाउन हॉल के जरिए केजरीवाल लोगों से बात करेंगे और अपने किए गए कामों के बारे में उन्हें जानकारी देंगे.
प्रचार अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी की कोशिश फ्री बिजली और पानी जैसे मुद्दों को भुनाने की है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.