(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Election Result 2019 Live: बीजेपी 103, शिवसेना 60, एनसीपी 52 और कांग्रेस 41 सीटों पर आगे
LIVE
Background
Maharashtra Election Result 2019 Live Update (महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम): महाराष्ट्र में पिछले करीब डेढ़ घंटे से वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में बीजेपी-शिवसेना आगे चल रही है. यहां कांग्रेस को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. शरद पवार की एनसीपी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से आगे है. सुबह 10 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों को देखें तो बीजेपी 110, शिवसेना 73, कांग्रेस 37 और एनसीपी 50 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों के नतीजे आज घोषित होंगे. यहां सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना का मुकाबला कांग्रेस एनसीपी से है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 सीटों का है. एग्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना की जीत का दावा किया गया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ी थी और बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटें हासिल की थीं. दोनों दलों ने चुनाव बाद गठबंधन किया था.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) तीन सीटों पर आगे चल रही है. वहीं राज ठाकरे की एमएनएस एक सीट पर आगे है.