LIVE: महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव- शाम 5 बजे तक हरियाणा में 60.36% वोटिंग तो महाराष्ट्र में 54.53% वोटिंग दर्ज
LIVE
Background
हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. महाराष्ट्र में 8,97,22,019 मतदाता 3,237 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जबकि हरियाणा में 18,282,570 मतदाता अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे. हरियाणा में मतदान के लिए 19,578 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 96,661 केंद्रों पर मतदान होगा. महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव होगा. 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है. वहीं हरियाणा में सत्ताधारी बीजेपी का मुकाबला विपक्षी कांग्रेस और नई पार्टी जननायक जनता पार्टी 'जजपा' के साथ है.
महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव आज होगा. एनसीपी के पूर्व नेता और मौजूदा सांसद उदयनराजे भोसले बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के श्रीनिवास पाटिल के खिलाफ मैदान में हैं. वहीं समस्तीपुर (बिहार) लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होगा जो एनडीए की घटक और रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोकजनशक्ति पार्टी के पास थी.