- हिंदी न्यूज़
-
चुनाव
-
चुनाव
LIVE: महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव- शाम 5 बजे तक हरियाणा में 60.36% वोटिंग तो महाराष्ट्र में 54.53% वोटिंग दर्ज
LIVE: महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव- शाम 5 बजे तक हरियाणा में 60.36% वोटिंग तो महाराष्ट्र में 54.53% वोटिंग दर्ज
विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में 8,97,22,019 मतदाता 3,237 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर चुके हैं जबकि हरियाणा में 18,282,570 मतदाता अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर चुके हैं. शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 54.53 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
ABP News Bureau
Last Updated:
21 Oct 2019 06:09 PM
हरियाणा और महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं. हरियाणा में शाम 5 बजे तक 60.36 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है और महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 54.53 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज दोपहर 3.30 बजे बजे तक 50.59 फीसदी वोटिंग दर्ज की जा चुकी है.
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मोटरसाइिकल सवार तीन लोगों ने किसान समर्थक संगठन स्वाभिमानी पक्ष के उम्मीदवार को उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने काम में कहीं जा रहे थे, हमलावरों ने इस दौरान उन्हें उनकी कार से निकाल कर उनके साथ मार-पीट भी की थी. शेनदूरजना घाट पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक मारूति गेदाम ने बताया कि हमलावरों ने बाद में उनकी कार को आग लगा दी. उन्होंने बताया कि यह घटना यहां से 150 किलोमीटर दूर अमरावती के मालखेड रोड पर हुई . गेदाम ने बताया कि स्वाभिमानी पक्ष के उम्मीदवार देवेंद्र भूयार मोरशी सीट से चुनाव मैदान में हैं . वह कुछ कार्यकर्ताओं के साथ कार में वरूद जा रहे थे कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश आये और उन पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने बाद में जबरदस्ती उनकी गाड़ी रोकी, उन्हें उतार कर उनकी जमकर पिटाई भी की . अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने भूयार की कार पर पेट्रोल डाल कर उसमें आग लगा दी और मौके से भाग गए . उन्होंने बताया कि भूयार को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी स्थित सामान्य है.
महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव: दोपहर 2 बजे तक हरियाणा में 37.12% और महाराष्ट्र में 30.72% हुआ मतदान.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: मुंबई में अभिनेता अनिल कपूर और ऋतिक रोशन ने अंधेरी (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक हरियाणा में 33.83% और महाराष्ट्र में 23.73 फीसदी मतदान हुआ है.
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दक्षिण मुंबई के एक मतदान केन्द्र में मतदान किया. बाद में पवार ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को बिना किसी दबाव में आए मतदान करना चाहिए.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पत्नी अंजलि और उनके बेटे अर्जुन ने बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि, बेटे आदित्य और तेजस के साथ बांद्रा (पूर्व) में वोट डाला. आदित्य ठाकरे वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं.
हरियाणा में सुबह 10 बजे तक 8.92% और महाराष्ट्र में 5.77% हुआ मतदान.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पत्नी अमृता और मां सरिता ने नागपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
अभिनेता रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और परिवार ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, उनके भाई अमित देशमुख और धीरज देशमुख लातूर शहर और लातूर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
अभिनेता रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और परिवार ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, उनके भाई अमित देशमुख और धीरज देशमुख लातूर शहर और लातूर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता के साथ वोट डालने पहुंचे हैं. फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. फडणवीस ने चुनाव की घोषणा से पहले ही दावा किया था कि वे ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
मुंबई में बांद्रा (पश्चिम) के एक मतदान केंद्र पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने वोटिंग की. कई और फिल्मी सितारे सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं.
हरियाणा में अब तक 8.73 प्रतिशत मतदान. तो वहीं महाराष्ट्र में अब तक 5.46 प्रतिशत मतदान हुआ है.
हरियाणा में वोट डालने जाने के दौरान नेता अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर साइकिल चलाते हुए वोट डालने पहुंचे हैं. इससे पहले जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर लेकर वोट डालने पहुंचे थे.
पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने पत्नी उज्ज्वला और बेटी प्रणीति शिंदे के साथ सोलापुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. प्रणीति शिंदे सोलापुर सेंट्रल से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.
हरियाणा में सुबह 9 बजे तक 4.17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में मात्र दो प्रतिशत मतदान हुआ है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी वर्षा ने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बीजेपी से गोपाल अग्रवाल और कांग्रेस से अमर वरडे इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
पहलवान बबीता फोगाट, गीता फोागट और उनके परिवार ने चरखी दादरी निर्वाचन क्षेत्र के बलाली गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बबीता फोगाट कांग्रेस के उम्मीदवार निरपेन्द्र सिंह सांगवान और जेजेपी के उम्मीदवार सतपाल सांगवान के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले ने बारामती में वोट डाला. उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी के गोपीचंद पाडलकर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
सोनीपत: ओलंपिक पदक विजेता और बड़ौदा से बीजेपी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने अपना वोट डाला. वह कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
हरियाणा के जींद जिले में आने वाली उचाना कलां विधानसभा सीट से उम्मीदवार और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर लेकर वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमें संघर्ष करना सिखाया था. जनता हमारे साथ हैं.
हरियाणा के जींद जिले में आने वाली उचाना कलां विधानसभा सीट से उम्मीदवार और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर लेकर वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमें संघर्ष करना सिखाया था. जनता हमारे साथ हैं.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और वर्ली से उम्मीदवार आदित्य ठाकरे वोटिंग से पहले मुम्बई के सिद्धिविनायक मंदिर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र में वरिष्ठ एनसीपी नेता और बारामती से उम्मीदवार अजित पवार ने वोट डाला. वो बीजेपी के गोपीचंद पडलकर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर के कुशासन से हरियाणा परेशान है. बीजेपी के वहम का इलाज आज कांग्रेस करने वाली है. वास्तविकता का निर्णय जनता करेगी.
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) फैक्टर नहीं हैं, मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. कांग्रेस को बहुमत मिलेगा.
शाह ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की, विकास और गरीबकल्याण को आधार मान छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के स्वप्न को साकार करने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. मैं महाराष्ट्र के अपने भाइयों व बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में एक स्थिर और ईमानदार सरकार बनाये रखने के लिए मतदान अवश्य करें.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा है कि वीरभूमि हरियाणा के विकास के लिए जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार सबसे बड़े अवरोधक हैं. विकासवाद और राष्ट्रवाद के लिए दिया गया आपका एक वोट हरियाणा को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा. हरियाणा के मेरे सभी भाई और बहन जलपान से पहले मतदान कर प्रदेश की विकासगाथा में भागीदार बनें.
आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने नागपुर निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला. इसके बाद भागवत ने स्याही लगी ऊंगली दिखाई.
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि दो तीन दिनों में नतीजे पता चल जाएंगे. राजनीति की बातें नेताओं से पूछें.
पीएम मोदी ने कहा- हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं. भारत के विभिन्न हिस्सों में भी उपचुनाव हो रहे हैं. मैं इन राज्यों के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध करने का आग्रह करता हूं. मुझे उम्मीद है कि युवा बड़ी संख्या में मतदान करेंगे.
मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें.
हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है.
वोटिंग से पहले हरियाणा के दादरी से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही पहलवान बबीता फोगट के पिता महावीर सिंह फोगट ने दावा किया- बबीता की साफ-सुथरी छवि है और उनके भाषण भावुक हैं, लोग इससे प्रभावित हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. वह बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगी.
हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. हरियाणा में कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने 90 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है.
महाराष्ट्र में चुनाव मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण शामिल हैं. वहीं कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण सतारा जिले के कराद दक्षिण से चुनाव मैदान में हैं. उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. ठाकरे परिवार से चुनावी राजनीति में कदम रखने वाले आदित्य पहले व्यक्ति हैं.
बैकग्राउंड
हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. महाराष्ट्र में 8,97,22,019 मतदाता 3,237 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जबकि हरियाणा में 18,282,570 मतदाता अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे. हरियाणा में मतदान के लिए 19,578 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 96,661 केंद्रों पर मतदान होगा. महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव होगा. 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है. वहीं हरियाणा में सत्ताधारी बीजेपी का मुकाबला विपक्षी कांग्रेस और नई पार्टी जननायक जनता पार्टी 'जजपा' के साथ है.
महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव आज होगा. एनसीपी के पूर्व नेता और मौजूदा सांसद उदयनराजे भोसले बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के श्रीनिवास पाटिल के खिलाफ मैदान में हैं. वहीं समस्तीपुर (बिहार) लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होगा जो एनडीए की घटक और रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोकजनशक्ति पार्टी के पास थी.