Maharashtra Assembly Election VIP सीट के नतीजे LIVE: कणकवली से बीजेपी के नितेश राणे जीते, गठबंधन पार्टनर शिवसेना से था मुकाबला
LIVE
Background
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र के चुनावी अखाड़े में मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प हैं. कांग्रेस-एनसीपी जहां सत्ता पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी-शिवसेना सत्ता में बने रहने की चुनौती का सामना कर रहे हैं. बीजेपी-शिवसेना में तो सीटों के बंटवारे से लेकर सीएम पद को लेकर भी शुरू से तकरार देखने को मिली है. लेकिन सभी पार्टियों के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती विधानसभा चुनाव जीतने की है. महाराष्ट्र के चुनाव मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण शामिल हैं. उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. ठाकरे परिवार से चुनावी राजनीति में कदम रखने वाले आदित्य पहले व्यक्ति हैं. परली सीट पर पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को कांग्रेस ने भोकर सीट से उम्मीदवार बनाया है.
शरद पवार के भतीजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. करजत जामखेड़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी हमेशा मजबूत रही है. लेकिन बीजेपी को चुनौती देने के लिए इस बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शरद पवार के पौत्र रोहित पवार को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. इस सभी सीटों के नतीजे आज जारी हो रहे हैं.