दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए बीएसपी प्रमुख मायावती चुनावी मैदान में उतरेंगी. मायावती दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी और उनकी तीन रैलियां आयोजित की जाएंगी. सूत्रों के अनुसार, मायावती की पहली रैली नयी दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में तीन फ़रवरी को आयोजित होगी. पिछले एक सप्ताह से मायावती की निगरानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति को लागू किया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, बीएसपी उम्मीदवारों के नाम तय करने के बाद सोमवार को मायावती के प्रचार अभियान की रूपरेखा तय की गयी. बीएसपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और पार्टी सांसदों को विधानसभा चुनाव अभियान की कमान सौंपी गई है.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि तीन फ़रवरी की रैली के बाद एक रैली अनधिकृत कालोनी क्षेत्र और एक रैली दलित मतदाताओं की बहुलता वाले किसी विधानसभा क्षेत्र में होगी. इन रैलियों का स्थान अभी तय किया जाना बाक़ी है.
42 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
हाल ही में बीएसपी में शामिल हुए आप के विधायक नारायण दत्त शर्मा को पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. समझा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र की इस सीट पर भी मायावती एक रैली कर सकती हैं.
दिल्ली चुनाव: AAP को लगा झटका, विधायक कमांडो सुरेंद्र ने छोड़ी पार्टी
इस सीट पर 2008 के विधानसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार रामसिंह नेता जी ने जीत दर्ज की थी. मौजूदा विधायक शर्मा के सामने अब राम सिंह आप उम्मीदवार के रूप में चुनौती दे रहे है. पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए पिछले सप्ताह शनिवार को बसपा के 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.
Delhi Election LIVE: नॉमिनेशन फाइल करने का इंतजार कर रहे हैं केजरीवाल, ट्वीट कर दी जानकारी
ग़ौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ फ़रवरी को मतदान और 11 फ़रवरी को मतगणना होगी.