नई दिल्ली: दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने युवा चेहरे राघव चड्डा का उम्मीदवार बनाया है. राघव चड्ढा ने कहना है कि सीएए और एनपीआर का दिल्ली चुनाव में कोई असर देखने को नहीं मिलेगा. इसके साथ ही राघव चड्डा ने दावा किया कि दिल्ली का चुनाव लोकल मुद्दों पर लड़ा जाएगा. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में राघव चड्डा को साउथ दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा था.
राघव चड्डा ने कहा, ''इस चुनाव में मुद्दे राज्य के ही होंगे. सीएए, एनपीआर सभी मुद्दे राष्ट्रीय महत्व के हैं और मैं व्यक्तिगत तौर पर यह महसूस करता हूं कि इसका दिल्ली चुनाव में कोई असर नहीं होगा.'' हालांकि आप के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी चुनाव से माहौल के ध्रुवीकरण का प्रयास कर सकती है.
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में लोगों ने राष्ट्रीय मुद्दों को दरकिनार कर दिया था और राज्य से जुड़े मुद्दे पर ही ध्यान केंद्रित किया. राघव चड्डा ने कहा, ''राष्ट्रीय मुद्दे आम चुनावों के लिए होते है और विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के मुद्दे ही होते हैं. झारखंड में बीजेपी ने राष्ट्रीय मुद्दे के बारे में लोगों को बताया और वहां उठाया और पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. पार्टी ने यही काम हरियाणा में किया और उन्हें बहुमत नहीं मिला.''
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस नेता परवेज हाशमी ने कहा- शाहीन बाग में चल रहा है जनता का आंदोलन
राघव चड्डा ने कहा कि दिल्ली चुनाव में बिजली, पानी, शिक्षा का मुद्दा अहम है, क्योंकि इसका असर सीधे लोगों की जिंदगी पर पड़ता है. राघव चड्डा को आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर मैदान में उतारा है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव के नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.