दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली चुनाव में नामांकन वापस लेने के लिए आम आदमी पार्टी को राहत मिली है. टिकट ना मिलने से नाराज आप के दो विधायकों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन वापस ले लिया है. हरि नगर से विधायक जगदीप सिंह ने पार्टी में बने रहने का ही फैसला किया है. वहीं सीलमपुर के विधायक हाजी इशराक खान ने भी अपना नामांकन वापस लिया है. हालांकि इशराक खान पार्टी में बने रहेंगे या नहीं इस पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है.


हरि नगर के निवर्तमान विधायक जगदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. उन्होंने कहा, ''मैंने सोचा कि पार्टी के साथ रहना बेहतर है. आप नेतृत्व और मुख्यमंत्री ने मुझे पार्टी के साथ रहने की सलाह दी. इसलिए, मैंने सोचा कि हमने पिछले कुछ सालों में अच्छा काम किया है इसलिए मुझे पार्टी से जुड़े रहना चाहिए.''


गौरतलब है कि सिंह ने टिकट काटे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पिछले हफ्ते आप छोड़ दी थी. हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आने वाली राजकुमारी ढिल्लों को पार्टी ने इस विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. सीलमपुर में भी आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक इशराक खान का टिकट काटकर अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया है.


दिल्ली चुनाव: कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं, संदीप दीक्षित ने पार्टी नेताओं से मतभेद की बात कबूली


आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा 61 में से 46 विधायकों को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी ने 15 विधायकों के टिकट काटे हैं. हालांकि बागी तेवर दिखाते हुए द्वारका के विधायक आदर्श शास्त्री और दिल्ली कैंट से विधायक कमांडो सुरेंद्र कांग्रेस-एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.