नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. पूर्व सांसद और दिग्गज नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस में हो रही अनदेखी के चलते विनय मिश्रा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की संभावना है. पहले ऐसी खबरें थीं कि विनय मिश्रा द्वारका से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं.
विनय मिश्रा के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की खबर पर पिता और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि विनय आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. मेरी अब तक विनय से इस बारे में कोई बात नहीं हो पाई है. मैं अपने बेटे से बात करने के बाद ही इस पर कोई बयान दूंगा.'' हालांकि महाबल मिश्रा ने कांग्रेस में अनदेखी होने की खबरों को नकार दिया.
महाबल मिश्रा का यह भी कहना है कि विनय एक बिजनेसमैन हैं और अपना कोई भी फैसला लेने के लिए आजाद हैं. बता दें कि पार्षद से सांसद का सफर तय करने वाले महाबल मिश्रा को कांग्रेस का पूर्वांचली चेहरा माना जाता है. महाबल मिश्रा नासिरपुर विधानसभा से तीन बार विधायक रहे हैं और वह 2009 में पश्चिमी दिल्ली से सांसद बनने में भी कामयाब रहे थे.
दिल्ली चुनाव: JJP ने शुरू किया चुनाव प्रचार, केजरीवाल सरकार पर जमकर बरसे दुष्यंत चौटाला
वहीं बात अगर विनय मिश्रा की करें तो वह 2013 में भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा चुके हैं. विनय ने कांग्रेस के टिकट पर पालम से 2013 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि विनय मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा था. पहले सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक विनय मिश्रा इस बार पालम की बजाए द्वारका सीट से विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाना चाहते हैं.
दिल्ली चुनाव: अमित शाह के घर हुई मैराथन बैठक, जल्द हो सकता है BJP उम्मीदवारों के नाम का एलान