नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरी नगर सीट से बीजेपी ने तेजिंदर पाल बग्गा को अपना उम्मीदवार बनाया है. तेजिंदर पाल बग्गा ट्विटर पर अपने विरोधियों को ट्रोल करने और उनसे ट्रोल होने की वजह से चर्चा में रहते हैं. मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के बाद तेजिंदर पाल बग्गा ने अपनी सोशल मीडिया की पॉपुलेरिटी को भुनाने के लिए अपना गाना रिलीज किया है. तेजिंदर पाल बग्गा दिल्ली बीजेपी के प्रवत्ता हैं और उन्होंने बचपन से स्वंय सेवक होने का दावा भी किया है.


वैसे तो तेजिंदर पाल बग्गा तिलक नगर सीट से टिकट चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें पहली लिस्ट में अपना उम्मीदवार नहीं बनाया. शिरोमणि अकाली दल के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के साथ बग्गा की किस्मत चमकी और उन्हें अकाली दल के हिस्से में जाने वाली हरी नगर सीट की दावेदारी मिल गई. उम्मीदवारी का एलान होने के तुरंत बाद बग्गा ने अपना गाना, 'बग्गा बग्गा हर जगह' रिलीज किया.





बग्गा ने 'भगत सिंह क्रांति सेना' से अपने राजनीतिक करियर का आगाज किया था और ट्विटर पर उनके 6.5 लाख फॉलोअर्स हैं. बग्गा को जब तिलक नगर सीट से टिकट नहीं मिला था तब भी वह ट्विटर पर ट्रैंड हो गए थे. हाल ही में बग्गा ने दीपिका के जेएनयू पहुंचने पर अपने फॉलोअर्स से उनकी फिल्म नहीं देखने की अपील भी की थी.


दिल्ली चुनाव: हरिनगर सीट पर BJP-AAP के बीच मुकाबला, बग्गा को इनसे हैं उम्मीदें


2015 में बग्गा की भगत सिंह क्रांति सेना ने पीएम मोदी को समर्पित ऑनलाइन नमो पत्रिका भी लॉन्च की थी. इसी साल वह बीजेपी की सोशल मीडिया टीम के साथ जुड़े और उन्हें पीएम मोदी से मिलने का मौका भी मिला था. 2017 में दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले बग्गा को दिल्ली बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया.


हरी नगर सीट पर बग्गा की टक्कर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लो से है. राजकुमारी ढिल्लो कांग्रेस की पूर्व पार्षद रही हैं और टिकट की घोषणा होने से ठीक 24 घंटे पहले उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी.


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.