नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जिन 15 विधायकों के टिकट काटे हैं उनमें दिल्ली कैंट के एमएलए कमांडो सुरेंद्र का नाम भी शामिल है. कमांडो सुरेंद्र 2013 और 2015 में दिल्ली कैंट से विधायक चुने जा चुके हैं. आम आदमी पार्टी के निर्माण के समय अरविंद केजरीवाल ने कमांडो सुरेंद्र के पेंशन के मुद्दे को खूब उठाया था और उन्हें एक बहादुर जवान के तौर पर पेश किया गया था.


कमांडो सुरेंद्र एनएसजी का हिस्सा थे और 2008 के मुंबई हमले के समय वह घायल हो गए थे. इसके बाद कमांडो सुरेंद्र ने अपनी पेंशन हासिल करने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी. हरियाणा के झज्जर जिले से संबंध रखने वाले कमांडो सुरेंद्र जब पेंशन की लड़ाई लड़ रहे थे उसी वक्त उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई थी.


अरविंद केजरीवाल ने कमांडो सुरेंद्र को आम आदमी पार्टी का फाउंडर मेंबर भी बनाया था. 2012 में आम आदमी पार्टी के फाउंडेशन डे के दिन भी केजरीवाल ने कमांडो सुरेंद्र के मुद्दे को उठाया था.  2013 में कमांडो सुरेंद्र ने पहली बार दिल्ली कैंट से चुनाव लड़ा और बेहद ही कड़े मुकाबले में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार करण सिंह तंवर को 355 वोट से मात दी थी. 2015 में कमांडो सुरेंद्र करीब 29 हजार वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे. इस बार आम आदमी पार्टी ने कमांडो सुरेंद्र के स्थान पर वीरेंद्र सिंह कादयान को टिकट दिया है.


फर्जी डिग्री विवाद का कर चुके हैं सामना


विधायक रहते हुए कमांडो सुरेंद्र को फर्जी डिग्री विवाद का सामना भी करना पड़ा था. कमांडो सुरेंद्र ने सिक्किम यूनिवर्सिटी से BA किया है और इसी डिग्री को लेकर वह विवादों में आए थे. हालांकि बाद में एक आरटीआई के जरिए उनकी डिग्री से जुड़ा यह विवाद खत्म हो गया था.


दिल्ली चुनाव: पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते का टिकट कटा, पिछले चुनाव में करोड़ों की नौकरी छोड़ने वाला चेहरा थे


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होने जा रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.


दिल्ली चुनाव: फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार हुए थे पूर्व मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर, फिर मिला टिकट