नई दिल्लीः कर्नाटक के सियासी रण में 15 मई को अब आखिरी फैसले का इंतजार है. लेकिन वास्तविक परिणाम से पहले एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल का अंकगणित बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल की मानें तो सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को मिल रही हैं. बीजेपी को 104-116, कांग्रेस को 83-94, जेडीएस को 20-29 और अन्य को 0-7 सीटें मिलने का अनुमान है.


एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के फाइनल एग्जिट पोल के औसत में बीजेपी को 110, कांग्रेस को 88, जेडीएस को 24 और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि इस बार कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर ही वोटिंग हुई है. इसलिए बहुमत का आंकड़ा 112 सीटें हो जाता है. एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी सिर्फ दो सीटों से बहुमत से दूर है.



क्या कहते हैं अन्य चैनल के एग्जिट पोल?
सात चैनलों के एग्जिट पोल के औसत के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नज़र आ रही है, लेकिन उसको बहुमत नहीं मिल रहा है. बीजेपी को 102, कांग्रेस को 85, जेडीएस को 32 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ और चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 120 सीटों के साथ बहुमत मिलेगा.



आज हुए चुनावी एग्जिट पोल में कोस्टल कर्नाटक में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है.

कोस्टल कर्नाटक की 21 सीटों में कौन जीतेगा कितनी सीटें
बीजेपी 14-16 सीटें
कांग्रेस 5-7 सीटें
जेडीएस 0-1 सीटें
अन्य 0-1 सीटें

कोस्टल कर्नाटक (21/224)
2013 के चुनाव में बीजेपी ने 19 में से 13 सीटें जीत ली थी. इस पूरे चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 रैली कर चुके हैं हालांकि वे एक भी मठ मंदिर नहीं गए. जबकि राहुल गांधी कुल 58 रैलियां, 5 रोड शो, 17 मठ-मंदिर, 3 दरगाह और 1 चर्च जा चुके हैं. वहीं अमित शाह 33 रैलियां, 21 रोड शो, 14 मठ-मंदिर और 1 गुरुद्वारा जा चुके हैं.

कर्नाटक चुनाव Exit Poll: कोस्टल कर्नाटक में भी बीजेपी बनी नंबर वन, 21 में से 14-16 सीटें जीतने की उम्मीद

मध्य कर्नाटक की 35 सीटों में कौन जीतेगा कितनी सीटें
बीजेपी 23-25 सीटें
कांग्रेस 8-10 सीटें
जेडीएस 1-3 सीटें
अन्य 0-1 सीटें

मध्य कर्नाटक
मध्य कर्नाटक में येदियुरप्पा का गढ़ है लेकिन यहां चुनाव बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. मध्य कर्नाटक में भी 2013 में बीजेपी और येदियुरप्पा की पार्टी के आपस में बंट जाने के कारण कांग्रेस को फायदा हुआ था. लेकिन इस बार बीजेपी यहां से भी अच्छे स्कोर की उम्मीद कर रही थी और खुद येदियुरप्पा भी शिवमोगा के शिकारीपुरा से लड़ रहे हैं. इसके अलावा यहां मठ, शीर की संख्या ज्यादा है जहां अमित शाह हों या राहुल गांधी हर कोई जाते दिखा. यहां दलितों और लिंगायतों की संख्या ज्यादा है.

कर्नाटक चुनाव Exit Poll: मध्य कर्नाटक में बीजेपी की भारी जीत की उम्मीद, 23-25 सीटें जीतने का अनुमान

ग्रेटर बेंगलुरू की 30 सीटों में कौन जीतेगा कितनी सीटें
बीजेपी 19-21 सीटें
कांग्रेस 7-9 सीटें
जेडीएस 1-3 सीटें
अन्य 0-1 सीटें

ग्रेटर बेंगलुरूः (30/224)
बेंगलुरु शहरी इलाका है. शहरों में अमूमन बीजेपी का पलड़ा भरी देखा जाता है. यहां जातिगत समीकरण से दूर इस शहर के अपने कई मुद्दे हैं. यहां 224 में से 30 सीटें हैं और इस बार यहां सिद्दारमैया सरकार के खिलाफ विरोध की लहर देखी जा रही थी. शहर के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, गड्ढे वाली सड़कें और उनसे हुई मौतें, आग उगलती झीलें और ट्रैफिक अहम् मुद्दे बने हुए थे.

मुंबई कर्नाटक की 31 सीटों में कौन जीतेगा कितनी सीटें
बीजेपी 27-29 सीटें
कांग्रेस 21-23 सीटें
जेडीएस 0-1 सीटें
अन्य 0-1 सीटें

हैदराबाद कर्नाटक की 31 सीटों में कौन जीतेगा कितनी सीटें
बीजेपी 16-18 सीटें
कांग्रेस 13-15 सीटें
जेडीएस 0-1 सीटें 
अन्य 0-1 सीटें

हैदराबाद कर्नाटक
इस इलाके में बल्लारी, कोपल, यादगीर, कलबुर्गी और रायचूर जिले आते हैं. यहां सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक, एससी और एसटी समुदाय के लोग हैं. साथ ही लिंगायतों की संख्या भी यहां काफी अच्छी है. वैसे तो यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन 2008 में रेड्डी भाइयों ने यहां से बीजेपी की नैया पार लगवाई थी.

ओल्ड मैसूर की 55 सीटों में कौन जीतेगा कितनी सीटें
बीजेपी 5-7 सीटें
कांग्रेस 28-30 सीटें
जेडीएस 18-20 सीटें
अन्य 0-2 सीटें