Lok Sabha Election 2019: 18 अप्रैल यानी कल 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 13 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एडीआर ने दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1644 में से 1590 के चुनावी हलफनामों का अध्ययन किया है. एडीआर की रिपोर्ट में 1590 में से 251 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आई हैं. 251 में से 167 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.


राष्ट्रीय पार्टियों की बात करें तो दूसरे चरण में बीजेपी के 31 फीसदी यानी 51 में से 16 उम्मीदवार दागी हैं. इस मामले में कांग्रेस बीजेपी से आगे है और उसके 53 में से 23 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीएसपी भी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से पीछे नहीं है और उसके 80 में से 16 उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं.


तनिलनाडु में एआईएडीएमके के 22 में से 3 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीएमके के 24 में से 11 और शिवसेना के 11 में से 4 उम्मीदवार दागी हैं.


97 में से 41 लोकसभा क्षेत्रों पर रेड अलर्ट घोषित किया गया है. रेड अलर्ट का मतलब यह होता है कि इस सीट पर चुनाव लड़ने वाले 3 या उससे ज्यादा उम्मीदवार दागी हैं.

दूसरा चरण है बीजेपी के लिए सबसे मुश्किल, 97 में 55 सीटों पर कभी जीत नहीं मिली

दूसरा चरण: 97 में से AIADMK को 37, तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत