आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव में बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों के चुनावी जंग से हटने के बाद अब 201 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. राज्य के चुनाव विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार तक 212 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. इनमें मुख्यमंत्री लल थनहवला समेत आठ प्रत्याशी दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.


अधिकारियों के मुताबिक जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये. तीन उम्मीदवारों ने बुधवार को अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग होगी और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.


मध्य प्रदेश: सतना में दबंगों ने स्कूल के रास्ते को बना दिया खेत, प्रशासन के सामने वोटिंग कराने की चुनौती


मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं. राज्य की मुख्य पार्टी कांग्रेस है जिसने पिछले विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 34 सीटें जीती थी. इसके बाद दूसरे स्थान पर मिजो नेशनल फ्रंट रही जिसने 5 सीटों पर कब्जा किया था. मिजोरम पीपुल्स फ्रंट को 1 सीट मिली थी. पिछली विधानसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.


यह भी देखें