अपने दम पर 282 सीटें जीतने वाली BJP इस बार गठबंधन दलों के साथ 252 पर सिमट जाएगी- सर्वे
सर्वे के मुताबिक, 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए के सभी दलों की सीटों को भी मिला दिया जाए तो भी एनडीए को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.
नई दिल्ली: साल 2014 के लोकसभा चुनावों में अपने दम पर 282 सीटों का आंकड़ा छूने वाली बीजेपी के लिए इस बार राह आसान नहीं है. टाइम्स नाउ-वीएमआर सर्वे के मुताबिक, 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए के सभी दलों की सीटों को भी मिला दिया जाए तो भी एनडीए को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक, एनडीए को इस बार 252 सीटें मिल सकती हैं, जो बहुमत के 272 सीटों के जादुई आंकड़े से 20 सीटें कम है. सर्वे में कांग्रेस नीत यूपीए 147 और अन्य दल 144 सीटों पर ही सिमट जाएंगे. यानी इस चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल रहा है. साफ है कि अगली सरकार बनाने में अन्य दलों की बड़ी भूमिका होगी. ये सर्वे इसी साल जनवरी में किया गया है.
उत्तर प्रदेश
लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों वाला राज्य उत्तर प्रदेश है और यहां से जो पार्टी ज्यादा सीटें जीतती है उसे केंद्र की सरकार में आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. यूपी में कुल 80 सीटें हैं और टाइम्स नाउ-वीएमआर सर्वे के मुताबिक आज यहां चुनाव होते हैं तो यूपीए 2 सीटों पर सिमट जाएगा. वहीं 2014 में बड़ा कमाल करने वाला एनडीए को भारी नुकसान होगा और वह 27 सीटों पर रुक जाएगा. वहीं, अखिलेश-मायावती का महागठंबधन 51 सीटें जीत सकता है.
यहां क्लिक करके पढ़ें ABP-C वोटर का सर्वे
बिहार
सिर्फ यूपी ही नहीं उसका पड़ोसी राज्य बिहार भी राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम है. सर्वे के मुताबिक अगर बिहार की 40 सीटों पर अभी चुनाव होते हैं तो एनडीए को 25 और महागठबंधन को 15 सीटें मिलने का अनुमान है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जादू अभी भी बरकरार है. सर्वे के मुताबिक, राज्य में कुल 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी के खाते में 32, बीजेपी को 9 और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
हाल ही में कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराकर सरकार बनाई है. सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से एनडीए को 23 और यूपीए को 6 सीटें मिलने सी संभावना है. वहीं, राजस्थान की 25 सीटों में से एनडीए के खाते में 17 तो यूपीए के खाते में 8सीटें जा सकती है. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से एनडीए को 5 और यूपीए को 6 सीटें मिलने की उम्मीद है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं एनडए को 43 सीटें तो वहीं यूपीए को 5 सीटें मिल सकती हैं
गुजरात
सर्वे में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में एनडीए को 24 और यूपीए को मात्र दो सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
झारखंड
टाइम्स नाउ-वीएमआर ने सर्वे के मुताबिक झारखंड में एनडीए को 6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं यूपीए को 8 सीट मिलती दिख रही है.
तमिलनाडु
कुल सीट- 39
यूपीए- 35
एआईएडीएमके- 4
एनडीए- 0
केरल
कुल सीट- 20
यूपीए- 16
लेफ्ट- 3
एनडीए- 1
आंध्र प्रदेश
कुल सीट- 25
YSRCP- 23
टीडीपी- 2
तेलंगाना
कुल सीट- 17
टीआरएस- 10
यूपीए- 5
एनडीए- 1
अन्य- 1
कर्नाटक
कुल सीट- 28
यूपीए- 14
एनडीए- 14
पुडुचेरी
कुल सीट- 1
यूपीए- 1
अंडमान और निकोबार
कुल सीट- 1
एनडीए-1
ओडिशा
कुल सीट- 21
एनडीए- 13
बीजेडी- 8
असम
कुल सीट- 14
एनडीए- 8
यूपीए- 3
AIUDF- 2
अन्य- 1
नॉर्थ ईस्ट
कुल सीट- 11
एनडीए- 9
यूपीए- 1
गोवा
कुल सीट- 2
यूपीए- 1
एनडीए- 1
दमन और दिउ
कुल सीट- 1
एनडीए- 1
दादर और नगर हवेली
एनडीए- 1
उत्तराखंड
कुल सीट- 5
एनडीए- 5
दिल्ली
आप - 1
एनडीए- 6
NDA में कौनसी-कौनसी पार्टियां हैं?
सत्तारूढ़ एनडीए में बीजेपी, शिवसेना, अकाली दल, जद(यू), मिजो नेशनल फ्रंट, अपना दल, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, रामविलास पासवान की लोजपा, मेघालय की एनपीपी, पुदुचेरी की आईएनआरसी, नागालैंड की पीएमके और एनडीपीपी शामिल हैं.
यूपीए में कौनसी-कौन सी पार्टियां हैं?
यूपीए में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, डीएमके, टीडीपी, शरद पवार की एनसीपी, जेडीएस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएलएसपी, जेएमएम, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (मैनी) और आरएलएसपी शामिल हैं.
महागठबंधन में कौनसी-कौनसी पार्टियां शामिल हैं?
महागठबंधन में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी और अजीत सिंह की आरएलडी शामिल है.
अन्य में में कौनसी-कौनसी पार्टियां हैं?
एआईएडीएमके, टीएमसी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट फ्रंट, पीडीपी, एआईयूडीएफ, एआईएमआईएम, आईएनएलडी, आम आदमी पार्टी, जेवीएम(पी), एएमएमके और निर्दलीय सांसद.
यह भी पढ़ें-
अमित शाह का तंज- गठबंधन बना तो हर रोज बदलेगा PM, सोम को मायावती तो मंगल को अखिलेश, बुध को...
आरक्षण: समझें क्या है 13 प्वाइंट रोस्टर जिसके खिलाफ कल तेजस्वी दिल्ली में निकालेंगे मार्च
वीडियो देखें-