Assembly By-polls Voting: मेघालय और नगालैंड के साथ ही चार राज्यों में भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. ये चार राज्य हैं- तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश. सभी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 27 फरवरी सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा.


चुनाव आयोग ने बताया कि त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में राज्य विधानसभा चुनावों के परिणामों के साथ ही 2 मार्च को इन उपचुनावों के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.


तमिलनाडु- इरोड पूर्व सीट 
तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. यह सीट कांग्रेस विधायक थिरुमहान एवरा के निधन के चलते खाली हुई थी. चुनाव में कुल 77 कैंडिडेट मैदान में हैं. कांग्रेस ने ईवीकेएस इलांगोवन को मैदान में उतारा है, जिन्हें डीएमके ने अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार का मुकाबला अन्नाद्रमुक (AIADMK) के थेन्नारासु से है. 


एआईएडीएमके महासचिव बनने के बाद ई पलानी स्वामी के लिए यह उपचुनाव एक परीक्षा की तरह है. इस चुनाव में जीत साबित करेगी कि डीएमके को मुकाबला देने के लिए अभी उनकी पार्टी में दम बचा है.


झारखंड: रामगढ़ उपचुनाव
झारखंड के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. जिला प्रशासन ने बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है क्योंकि उपचुनाव से पहले एक कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 405 बूथों में से 144 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.


कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 14 निर्दलीय हैं. मुख्य मुकाबला झामुमो के साथ सरकार में गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस और आजसू पार्टी के बीच होगा. आजसू-बीजेपी के साथ गठबंधन में है. 


बंगाल: सागरदिघी उपचुनाव
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की सागरदिघी विधानसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. यहां सत्तारूढ़ टीएमसी, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस-वाम गठबंधन के बीच मुकाबला है.


टीएमसी ने देबाशीष बनर्जी को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने दिलीप साहा पर दांव लगाया है. वामपंथी-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार बायरन विश्वास हैं. यह सीट टीएमसी विधायक और राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत साहा की मृत्यु के चलते खाली हुई है.


अरुणाचल उपचुनाव
अरुणाचल प्रदेश के लुमला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. यहां 33 मतदान केंद्रों पर कुल 9169 मतदाता मतदान करेंगे. इनसमें 4712 महिला वोटर हैं. भाजपा नेता जंबे ताशी की मृत्यु के चलते यह सीट खाली हुई है. यहां बीजेपी ने त्सेरिंग ल्हामू को उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है.


यह भी पढ़ें


पीएम मोदी ने मेघालय-नागालैंड के लोगों से की वोट करने की अपील, अमित शाह बोले- भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनें