पिछली लोकसभा के मुकाबले मुस्लिम सांसदों का हुआ इजाफा, ओवैसी की पार्टी के सांसद दोगुने हुए
2014 के मुकाबले इसबार 4 मुस्लिम सांसदों में इजाफा हुआ है. बीजेपी के टिकट पर एक भी सांसद नहीं चुने गए हैं वहीं कांग्रेस के टिकट पर चार सांसद चुने गए हैं.
![पिछली लोकसभा के मुकाबले मुस्लिम सांसदों का हुआ इजाफा, ओवैसी की पार्टी के सांसद दोगुने हुए 4 more Muslim MPs in Lok Sabha Elections पिछली लोकसभा के मुकाबले मुस्लिम सांसदों का हुआ इजाफा, ओवैसी की पार्टी के सांसद दोगुने हुए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/24140557/Farooq-abdullah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. 36 दलों के कुल 542 जीते हुए उम्मीदवार संसद पहुंचेंगे. इनमें से 27 नेता हैं जो मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. यहां ध्यान रखना जरूरी है 2014 की तरह ही इस बार भी बीजेपी के टिकट पर एक भी मुस्लिम नेता नहीं चुने गए. बीजेपी के 303 नेता सांसद चुने गए हैं. पार्टी ने सात मुस्लिम नेताओं को टिकट दिए थे और सभी को हार का सामना करना पड़ा.
इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले बड़े नेताओं की बात करें तो श्रीनगर सीट से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है. उत्तर प्रदेश के रामपुर से आजम खान, हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी और असम के धुबरी लोकसभा सीट से ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के बदरुद्दीन अजमल जीते.
पार्टी और जीते हुए उम्मीदवार असम के धुबरी सीट से एआईयूडीएफ अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल जीते बारपेटा से कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल खालिक जीते
बिहार के खगड़िया से एलजेपी के टिकट पर चौधरी महबूब अली कैसर जीते किशनगंज सीट से कांग्रेस के टिकट पर डॉ मोहम्मद जावेद जीते
जम्मू-कश्मीर में तीन सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार जीते -अननंतनाग सीट से हसनैन मसूदी नेशनल कांफ्रेंस के टिकट पर जीते -बारामूला सीट से मोहम्मद अकबर लोन नेशनल कांफ्रेंस के टिकट पर जीते -श्रीनगर से नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के उम्मीदवार जीते -ईटी मोहम्मद बशीर पोन्ननी से और पीके कुनलीकुट्टी मल्लापुरम से जीते -तमिलनाडु के रामनाथपुरम से आईयूएमएल ने जीत दर्ज की.
-केरल में ही सीपीआईएम के टिकट पर एएम आरीफ जीते हैं.
-लक्षद्वीप सीट से एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद फैजल ने जीत दर्ज की.
-पंजाब के फरीदकोट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद सादिक ने जीत दर्ज की.
-हैदराबाद सीट से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी जीते
-औरंगाबाद लोकसभा सीट से एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील सैय्यद ने जीत दर्ज की
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से महागठबंधन के टिकट पर हाजी फजलुर्रहमान, मुरादाबाद से एसटी हसन, संभल के शफीकुर्रहमान बर्क, रामपुर से आजम खान, अमरोहा से कुंवर दानिश अली और गाजीपुर से अफजाल अंसारी ने जीत दर्ज की है.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के टिकट पर आफरीन अली (आरामबाग), खलीकुर्रहमान (जंगीपुर), अबु ताहिर खान (मुर्शिदाबाद), साजदा अहमद (उल्बेरिया) और नुसरत जहां (बसीरहाट) ने जीत दर्ज की. पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण से अबु हासिम खान ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की.
इस समय मुस्लिम सांसदों का प्रतिनिधित्व संसद में पांच फीसदी से भी कम है जबकि देश की कुल जनसंख्या में उनका प्रतिनिधित्व 14 फीसदी है. 16वीं लोकसभा में 23 मुस्लिम सांसद चुने गए थे. इस बार दो सांसदों का इजाफा हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)