नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हो गया. 12 राज्यों की 95 सीटों पर 67 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में मतदान का स्तर 2014 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तुलना में लगभग तीन फीसदी कम है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर मामूली घटनाओं को छोड़कर सामान्य रूप से मतदान शांतिपूर्ण रहा.


वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार में मतदान का फीसदी बढ़ा है जबकि ओडिशा में मतदान में गिरावट दर्ज की गयी है.


उत्तर प्रदेश/बिहार की सीटों पर मतदान
आयोग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 62.3 फीसदी और बिहार की पांच सीटों पर 62.53 फीसदी मतदान हो चुका था.


सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान
जम्मू कश्मीर में सबसे कम 43 प्रतिशत तो पुद्दुचेरी में सबसे ज्यादा 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.


ओडिशा
ओडिशा में मतदान का अच्छा प्रतिशत देखा गया और राज्य में 64 फीसदी मतदान हुआ.


कर्नाटक
कर्नाटक के उडुपी चिकमगलूर में 75.26 फीसदी मतदान हुआ और हसन में 77.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दक्षिण कन्नड़ में 77.7 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई और चित्रदुर्ग में 70.59 फीसदी मतदान हुआ. कर्नाटक के ही तुमकुर में 77.01 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई और मंड्या में 80.23 फीसदी वोटिंग हुई. मैसूर में 68.72 फीसदी, चामराजनगर में 73.45 फीसदी, बंग्लुरू ग्रामीण में 64.09 फीसदी, बंग्लुरू उत्तर में 50.51 फीसदी, बंग्लुरू सेंट्रल में 49.75 फीसदी, बंग्लुरू दक्षिण में 54.12 फीसदी, चिकबलपुर में 76.14 फीसदी और कोलर में 75.94 फीसदी वोटिंग हुई.


उमेश सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना था. कुछ सीटों पर शाम छह और कुछ पर सात बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था.


छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस का दावा- BJP विधायक की हत्या का मास्टरमाइंड ढेर


मध्य प्रदेशः कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक


क्या प्रियंका गांधी वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव? राहुल गांधी ने न इनकार किया न इकरार


दिल्ली में BJP मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका गया