नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को 76.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने आज बताया कि राज्य में प्रथम चरण के लिए बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले के 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. सोमवार को हुए इस मतदान में 76.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें सबसे ज्यादा डोंगरगांव में 85.15 फीसदी मतदान हुआ जबकि सबसे कम मतदान 47.35 फीसदी बीजापुर में हुआ.


इन सीटों पर हुआ मतदान
सोमवार को 18 सीटों में से 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्टा में मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक हुआ. उन्होंने बताया कि इसी तरह आठ विधानसभा सीटों खैरागढ, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. पहले चरण में 18 सीटों में से 12 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.


190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों के 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें 10 अनुसूचित जाति वर्ग से और 86 अनुसूचित जनजाति वर्ग से शामिल हैं. प्रथम चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4341 रही. वहीं कुल मतदाता 31,80,014 हैं. इनमें से पुरूष मतदाता 15,57,435 और महिला मतदाता 16,22,492 हैं. वहीं तृतीय लिंग के 87 मतदाता हैं.


लगभग सवा लाख जवानों की तैनाती
छत्तीसगढ़ प्रथम चरण के मतदान के लिए सुरक्षा बल के लगभग सवा लाख जवानों को तैनात किया गया था. राज्य में चुनाव कार्य के लिए केंद्र से लगभग 65 हजार जवानों को यहां भेजा गया है जिनमें अर्द्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवान शामिल हैं.


मुख्यमंत्री रमन सिंह की सीट राजनांदगांव भी शामिल
सोमवार को जिन 18 सीटों पर मतदान हुआ उनमें मुख्यमंत्री रमन सिंह की सीट राजनांदगांव भी शामिल है. सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में हैं.


पहले चरण के मतदान में मंत्री केदार कश्यप नारायणपुर से, महेश गागड़ा बीजापुर से, भाजपा सांसद विक्रम उसेंडी अंतागढ़ से और कांग्रेस के नौ विधायकों भानुप्रतापपुर से मनोज सिंह मंडावी, कोंडागांव से मोहन लाल मरकाम, बस्तर से लखेश्वर बघेल, चित्रकोट से दीपक कुमार बैज, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, कोंटा से कवासी लखमा, खैरागढ़ से गिरिवर जंघेल, केसकाल से संतराम नेताम और डोंगरगढ़ से दलेश्वर साहू के भाग्य का फैसला कल क्षेत्र के मतदाताओं ने कर दिया.


राज्य में 20 नवम्बर को बाकी बची 72 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 11 दिसम्बर को होगी.