प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की, अमित शाह बोले-23 मई को तय होगा अर्जुन कौन, दुर्योधन कौन?
यूपी में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को निशाना बनाया था. इसी के जवाब में प्रियंका गांधी ने पीएम की तुलना दुर्योधन से कर दी. अब अमित शाह ने कहा है कि 23 मई तो तय होगा कि दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन?
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर बचे हुए दो चरण के चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. प्रियंका गांधी ने आज उसका जवाब देते हुए पीएम को दुर्योधन कह दिया. प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 23 मई को जनता बताएगी दुर्योधन कौन, अर्जुन कौन?
अमित शाह बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर के बेलदा में चुनावी रैली संबोधित कर रहे थे तभी एक शख्स आकर उन्हें एक नोट देता है. नोट पढ़ने के बाद अमित शाह ने प्रियंका गांधी के दुर्योधन वाले बयान पर हमला बोल दिया. अमित शाह ने कहा, ''अभी अभी प्रियंका गांधी ने मोदी जी की तुलना दुर्योधन से की है. प्रियंका जी देश की जनता तय कर लेगी , 23 तारीख को तय करे देगी कि दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन है. ये 23 तारीख को तय होगा. आप उतावली मत हो प्रियंका जी, 23 तारीख को परिणाम आने दीजिए देश की जनता तय करेगी कि मोदी जी अर्जुन हैं या दुर्योधन हैं.''
अमित शाह ने राजीव गांधी पर पीएम के बयान को लेकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा, ''राहुल गांधी बता दें देश की जनता को , इनके पिताजी के समय में बोफोर्स घोटाला हुआ था या नहीं हुआ था. राहुल बाबा कहते हैं , उनके पिताजी का अपमान कर दिया , सच्चाई याद कराना कोई अपमान है जरा बताओ मुझे.''
प्रियंका गांधी ने क्या कहा? प्रियंका गांधी ने आज पीएम मोदी के राजीव गांधी पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ''कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं. अफसोस ये चुनाव किसी एक परिवार के बारे में नहीं है. इस देश ने कभी अहंकार और घमंड को माफ नहीं किया है. इतिहास इसका गवाह है. महाभारत इसका गवाह है. ऐसा अहंकार दुर्योधन में भी था.''
इसके बाद प्रियंका ने राष्ट्रकवि दिनकर की महाभारत पर कविता भी पढ़ी. उन्होंने कहा, ''जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है हरि ने भीषण हुंकार किया., अपना स्वरुप विस्तार किया. डगमग डगमड दिग्गज डोले, भगवान कुपित होकर बोले. जंजीर बढ़ा, कर साध मुझे हां-हां दुर्योधन बांध मुझे.''
राहुल गांधी ने कहा- मेरे दिल से सिर्फ प्यार जाएगा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार किया. कल दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''पीएम ने एक शहीद (राजीव गांधी) का अपमान किया है. आपके दिल में मेरे पिता, मां, दादा, दादी के बारे में जो कहना चाहते हो कहो, आप मेरी ओर जितनी नफरत फेंकोगे, मेरे दिल से सिर्फ प्यार वापस आएगा.''
राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा था? उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को निशाना बनाया था. पीएम मोदी ने कहा था, ‘‘आपके पिता को उनके दरबारी ‘‘मिस्टर क्लीन (श्रीमान् स्वच्छ) कहते थे, लेकिन उनका जीवन भ्रष्टाचारी नंबर 1 की तरह पूरा हुआ.’’ पीएम मोदी के इस बयान की विपक्षी नेताओं ने तीखी निंदा की थी. इसके बाद भी पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर निशाना लगाना जारी रखा और कांग्रेस को चुनौती दी कि वह ‘बोफोर्स के आरोपी’ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाए.