नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दावा किया कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी गौतम गंभीर का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है. पार्टी ने उनके खिलाफ इस मामले में तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज की है.


पूर्वी दिल्ली से 'आप' उम्मीदवार आतिशी ने कहा कि ये आपराधिक मामला है और गौतम गंभीर को तत्काल अयोग्य करार दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस मामले में गौतम गंभीर के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है.’’





आतिशी ने आरोप लगाया कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं और उन्हें इस अपराध के लिए एक साल तक जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है. क्रिकेट से राजनीति में आये गंभीर की तरफ से इस मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.


पहली बार चुनाव लड़ेंगे गौतम गंभीर


पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर उनकी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह से हैं. गौतम गंभीर पहली बार राजनीतिक के पिच पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. संपत्ति के मामले में गौतम गंभीर बीजेपी के सभी उम्मीदवारों से अमीर है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, गौतम गंभीर की कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये की है.


ये भी पढ़ें:


पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से किया नामांकन, एनडीए के बड़े नेता रहे मौजूद


हंसराज हंस के बाद अब मशहूर गायक दलेर मेहंदी बीजेपी में हुए शामिल, दोनों रिश्ते में हैं समधी


दिल्लीः लोकसभा चुनाव लड़ रहे 173 उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या मात्र 13


ये भी देखें: राहुल गांधी ने रैली के बीच में ही अचानक इस लड़के को मंच पर बुलाया, जानें क्यों