नई दिल्ली: दिल्ली में एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिससे लग रहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन की कोशिशें जारी हैं. दरअसल एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसमें दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको की आवाज है. इस ऑडियो से पता चलता है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर दिल्ली की जनता से राय जानना चाह रही है. कांग्रेस इसके लिए अपने लिए इनटरनल एप शक्ति का इस्तेमाल कर रही है.


ऑडिया में क्या है?
ऑडियो में कहा जा रहा है, ''मैं पीसी चाको दिल्ली कांग्रेस का प्रभारी बोल रहा हूं. बीजेपी हराने के लिए कांग्रेस पार्टी को आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना चाहिए? हां के लिए एक दबाएं, ना के लिए दो दबाएं.''


राहुल गांधी ने कर दिया था इनकार
बता दें इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया था. राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस दिल्ली में सातों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के साथ मुलाकात की थी, इसके बाद गठबंधन का ना करने का फैसला किया गया था.


दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल जो कांग्रेस से गठबंधन के हर प्रयास कर रहे थे, कांग्रेस की ओर से इनकार होने के बाद हमलावर हो गए. उन्होंने कहा, ''जब सारा मुल्क मोदी-शाह की जोड़ी को हराना चाहता है, कांग्रेस BJP-विरोधी वोटों को बांटकर BJP की मदद कर रही है. अफवाह है कि कांग्रेस का BJP से कोई समझौता है, जनता इस अपवित्र गठबंधन को हराएगी.''