Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली में कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ने अकेले ही हरियाणा में मोर्चा खोल दिया. पार्टी ने ऐलान किया कि वह 90 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने वाली है. इसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार राज्य में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी ने अपना स्लोगन 'बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लायेंगे केजरीवाल' दिया है. 


शनिवार (20 जुलाई, 2024) को सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल हरियाणा के पंचकुला पहुंचीं, जहां उन्होंने चुनावी बिगुल फूंका. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में 'आप' की पांच बड़ी गारंटियों को जनता के सामने पेश किया. पंचकुला में उनके साथ पार्टी कई दिग्गज नेता पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान, पार्टी सांसद संजय सिंह, हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता और संदीप पाठक भी नजर आए.


हरियाणा चुनाव से पहले आप के पांच वादे


आप ने ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो पूरे हरियाणा को मुफ़्त और 24 घंटे बिजली मिलेगी. हरियाणा की जनता को अच्छा और मुफ़्त इलाज दिया जाएगा. राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अच्छी और मुफ़्त शिक्षा बच्चों को प्रदान की जाएगी. पार्टी ने ये भी ऐलान किया कि हरियाणा की सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. युवाओं के लिए भी पार्टी ने रोजगार का वादा किया है. ये घोषणा पार्टी की ओर से सुनीता केजरीवाल ने पंचकुला के टाउन हॉल में की. 


हम वादे नहीं करते, देते हैं गारंटी -सुनीता केजरीवाल


पंचकुला पहुंचीं सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आप बीजेपी और कांग्रेस की तरह वादे नहीं करती है बल्कि गारंटी देती है. ये सीएम अरविंद केजरीवाल की गारंटी होगी. इस दौरान टाउन हॉल में जब पूछा गया कि हरियाणा को सतलुज यमुना संपर्क नहर का पानी मिलेगा? इस पर पार्टी नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि पानी वितरण का काम केंद्र सरकार का है. दिल्ली में हो रही पानी की कमी को लेकर आप लगातार हरियाणा की बीजेपी सरकार पर इसका आरोप लगाती रही है. 


ये भी देखिए: Amit Shah In Jharkhand: ‘जीत कर अहंकार आते तो सुना था, हार के अंहकार आना पहली बार देखा’, झारखंड पहुंचे अमित शाह का कांग्रेस पर वार