नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि कल दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना ना तो संभव है और ना ही चुनाव के दौरान इसे मुद्दा बनाया जाना चाहिये. हम पूछना चाहते है कि जब वो मुख्यमंत्री थी तब वो क्यो यें मानती थी कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिये. शीला दीक्षित ने कहा कि हम मेनिफस्टो में इसे नही रखेंगे. हम पूछना चाहते हैं कि फिर क्यों इससे पहले चुनावों में उन्होने इसे अपने मेनिफेस्टो में रखा था.
गोपाल राय ने कहा कि चुनाव आयोग को हम स्टार प्रचारकों के नामों की लिस्ट सौंपने जा रहे हैं. इनमें 15 स्टार प्रचारक के नामों की घोषणा की गई है. इसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत संजय सिंह, भगवंत मान, सुशील गुप्ता, सत्येन्द जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलौत, सौरभ भारद्वाज, राखी बिरला, जरनैल सिंह के नाम शामिल हैं. बाकी नामों की घोषणा बाद में की जाएगी. वो खुद भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं.
इसके साथ ही गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टियां इस मुद्दे से (दिल्ली के पूर्ण राज्य के दर्जे के) भाग रही हैं. जब तक पूर्ण राज्य नहीं हो जाता तब तक स्कूल और कॉलेज नही बन सकते हैं. दिल्ली के विधानसभा से पूर्ण राज्य नही बन सकता है और ये लोकसभा से ही बन सकता है. इसके लिये लोकसभा में अमेंडमेंट बिल लाना पड़ेगा. कल एक रैली में राजनाथ सिंह ने कहा कि कमज़ोर लोकपाल को विधानसभा में दिल्ली सरकार ने पास कराया. हम पूछना चाहते हैं कि आपकी सरकार ने उस लोकपाल को लोकसभा सेक्यों पास नही होने दिया.
दुश्मन को अंतरिक्ष में वार करने से पहले अब कई बार सोचना होगा-डॉ सारस्वत
30 मार्च को अमित शाह 4 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो करेंगे, फिर भरेंगे गांधीनगर में नामांकन
कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर, कहा-ग्लैमर नहीं विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई
राहुल गांधी ने कहा, DRDO हमें आपके काम पर गर्व है और PM को वर्ल्ड थियटर डे की बधाई