AAP उम्मीदवार राघव चड्ढा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया
राघव चड्ढा ने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी बुरी तरह हार रहे हैं और इसीलिए वो इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के दक्षिण दिल्ली से प्रत्याशी राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि संगम विहार में बीजेपी के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं. राघव चड्ढा ने कहा कि संगम विहार में मतदान केंद्रों के आसपास बीजेपी के कार्यकर्ता घूम रहे हैं. एक शख्स ने चार बार मतदान किया है. हमने ऐसे 8 से 10 लोगों की पहचान की और रंगे हाथों पकड़ा है. चड्ढा ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस के साथ मिलकर हाथ से स्याही मिटाकर बार-बार वोट डाल रहे हैं.
इस मामले में बीजेपी या पुलिस की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली है. आप प्रत्याशी ने कहा, ‘‘संगम विहार के एक मतदान बूथ के आसपास बीजेपी कार्यकर्ता घूम रहे हैं. एक व्यक्ति ने चार बार वोट डाला. हमने 8 से 10 ऐसे लोग पहचाने हैं और एक को रंगे हाथ पकड़ भी लिया.’’
चड्ढा ने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी यह सब करा रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी बुरी तरह हार रहे हैं और इसीलिए वो इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
लोकसभा चुनाव LIVE: दोपहर 3 बजे तक 46.52% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में 63.09% मतदान दर्ज
दिल्ली में प्रियंका ने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ डाला वोट- कहा, 'स्पष्ट है कि BJP जा रही है' PM मोदी बोले- 'क्या आतंकवादियों को मारने के लिए सेना को चुनाव आयोग से परमिशन चाहिए'