AAP Candidate List 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आप (AAP) ने बुधवार (19 अक्टूबर) को 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. आम आदमी पार्टी अब तक कुल 58 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. आप ने सिराज विधानसभा सीट पर सीएम जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) के खिलाफ गीता नंद ठाकुर (Gita Nand Thakur) को उतारा है. बीते दिन ही कांग्रेस (Congress) की ओर से भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी.
इसके अलावा बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. आप के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से हिमाचल प्रदेश के लिए दूसरी लिस्ट जारी की गई है. आप ने ट्वीट कर लिखा कि, "हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की हमारी दूसरी सूची जारी है. सभी को शुभकामनाएं."
बीजेपी-कांग्रेस ने भी जारी की लिस्ट
इससे पहले मंगलवार (18 अक्टूबर) को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 46 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया. कांग्रेस ने इस लिस्ट में केवल एक सीट छोड़ कर बाकी सभी मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है. इसके बाद बुधवार (19 अक्टूबर) को हिमाचल चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
जय राम ठाकुर सिराज से लड़ेंगे चुनाव
पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के एक दिन बाद सूची जारी की गई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी की चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सिराज निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है.
12 नवंबर को होगा मतदान
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते शुक्रवार (14 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) की तारीखों की घोषणा की थी. 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-