CM केजरीवाल बोले- AAP सभी 7 सीटों पर जीत रही थी, लेकिन पूरा मुस्लिम वोट कांग्रेस में शिफ्ट हो गया
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के 48 घंटे पहले तक सातों सीट लग रहा था कि आप को आएगी. अंतिम समय में पूरा मुस्लिम वोट कांग्रेस में शिफ्ट हो गया.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर जीत रहे थे लेकिन अंतिम समय में मुस्लिम वोट कांग्रेस की तरफ शिफ्ट हो गया. दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोट डाले गए थे. यहां मुख्यतौर पर आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को पंजाब के राजपुरा में दिये गए इंटरव्यू में केजरीवाल ने चुनाव परिणाम को लेकर कहा, ''देखते हैं क्या होता है? दरअसल, चुनाव के 48 घंटे पहले तक सातों सीट लग रहा था कि आम आदमी पार्टी को आएगी. अंतिम समय में पूरा मुस्लिम वोट कांग्रेस में शिफ्ट हो गया. वोटिंग से ठीक पहले की रात में ऐसा हुआ. हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हुआ क्या है. पूरा का पूरा मुस्लिम वोट जो है, वो कांग्रेस को शिफ्ट हो गया है. दिल्ली में मुस्लिम मतदाता 12 से 13 प्रतिशत हैं.''
ध्यान रहे कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कांग्रेस से गठबंधन की कोशिश की थी. लेकिन कांग्रेस सिर्फ दिल्ली में गठबंधन के लिए तैयार थी. पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जहां कल वोट डाले जाएंगे. 2014 के चुनाव में आप ने पंजाब में 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. दिल्ली में छठे चरण के चुनाव के बाद से केजरीवाल पंजाब में प्रचार में जुटे थे.
DETAILS: अखिरी चरण में कल 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, जानें इस चुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी
केजरीवाल के मुस्लिम वोट वाले बयान पर कांग्रेस और उनके विरोधियों ने भी निशाना साधा है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने कहा, ''मैं नहीं जानती कि वह क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं. सभी को वोट देने का अधिकार है, कोई भी महिला या पुरुष किसी भी पार्टी को वोट दे सकता है. दिल्ली के लोग उनकी सरकार के मॉडल को ना ही समझते हैं और ना पसंद करते हैं.'' आप के बागी नेता कुमार विश्वास ने कहा कि ये “बताना” नहीं, इसबार भी बस “बनाना” चाहते थे ! पर अब कोई इनसे “बनना” नहीं चाह रहा.
ये “बताना” नहीं, इसबार भी बस “बनाना” चाहते थे ! पर अब कोई इनसे “बनना” नहीं चाह रहा ???????????? https://t.co/IPtRYYfo2d
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 18, 2019
उन्होंने कहा, ''इन्हीं मुसलमान वोटों के तथाकथित लोजपाई ठेकेदार से,अपना सब कुछ देने वाले दोस्त की चरित्र हत्या कराई, षड्यंत्र रचे, पार्टी और कार्यकर्ताओं का पुरुषार्थ, गुप्तदान लेकर अजगर छाप कांग्रेसियों को बेचा, फिर भी, मिला क्या? बाबा जी का “*????*” ????? हिंदु-मुसलमान नहीं इंसान शिफ़्ट कर गए हैं.''