AAP CM Candidate: गुजरात की जाम खंभालिया विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ( AAP) के मुख्यमंत्री पद का चेहरा इसुदान गढ़वी चुनाव लड़ेंगे. आप ने इसकी घोषणा कर दी है है. दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अब राज्य को एक अच्छा सीएम मिलेगा.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''किसान, बेरोजगार युवाओं ,महिलाओं और व्यापारी के लिए सालों तक आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खम्भालिया से चुनाव लड़ेंगे! भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा."


इसुदान गढ़वी कौन हैं?
इसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में हुआ. वो  14 जून 2021 को  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजदूगी में पार्टी में शामिल हुए थे. उनके पिता खेराजभाई किसान हैं. गढ़वी पत्रकार भी रहे हैं. 






इसुदान गढ़वी को क्यों बनाया सीएम उम्मीदवार? 
आप ने इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाते हुए दावा किया था कि 16 लाख 48 हजार 500 लोगों के सुझाव आए जिसमें से 73 फीसदी लोगों ने उन्हें पसंद किया है. साथ ही इसके पीछे कारण उनका ओबीसी समुदाय से आना भी हैं क्योंकि गुजरात में ओबीसी 48 प्रतिशत है. साथ ही उनकी साफ-सुथरी छवि है. गढ़वी प्राइवेट चैनल में महामंथन नाम का शो करने के कारण काफी मशहूर रहे हैं. बता दें कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. 


यह भी पढ़ें-


Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, इसुदान गढ़वी को CM फेस बनाने पर नाराज इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी