नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के लिए एग्जिट पोल से बड़े झटके की खबर आई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली और पंजाब दोनों जगह तगड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक आम आदमी पार्टी को इन चुनाव में सिर्फ 1 सीट पर जीत हासिल होती हुई दिख रही है. दिल्ली में आप के 1 सीट पर जीत हासिल करने की उम्मीद है.


दरअसल 2014 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 4 सीटों पर जीत हासिल की थी और इस बार आप का पंजाब में सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. अरविंद केजरीवाल के लिए ये काफी बुरी खबर मानी जा सकती है.


पंजाब-दिल्ली में गठबंधन की कोशिशें फेल
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की भरपूर कोशिशें की लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पाए. आखिरी समय तक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को मनाने की कोशिशें की लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन नहीं हो पाया. आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कांग्रेस से गठबंधन की कोशिश की थी. लेकिन कांग्रेस सिर्फ दिल्ली में गठबंधन के लिए तैयार थी.


मुस्लिम वोटों को लेकर दिया था बयान
अरविंद केजरीवाल ने कल ही कहा था कि हम राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर जीत रहे थे लेकिन अंतिम समय में मुस्लिम वोट कांग्रेस की तरफ शिफ्ट हो गया. वोटिंग से ठीक पहले की रात में ऐसा हुआ. हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हुआ क्या है. दिल्ली में मुस्लिम मतदाता 12 से 13 प्रतिशत हैं.'


दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोट डाले गए थे. यहां आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला हुआ है. पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जहां आज वोट डाले गए हैं.



एबीपी न्यूज़ सहित 7 चैनलों के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत, बढ़ेंगी UPA की सीटें


#ABPExitPoll2019: बहुमत के आंकड़े को पार कर गया एनडीए, एक बार फिर बन सकती है मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव: सातवें और आखिरी चरण में 61.85% वोटिंग, पिछले छह चरणों की तुलना में सबसे कम