नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि न सिर्फ 2019 बल्कि आगे भी कभी हमारा पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी.


आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''कांग्रेस को किसी भी भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि हम गठबंधन चाहते हैं. हम दिल्ली, पंजाब, गोवा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के पास दिल्ली में कोई संगठन नहीं बचा है. हमारे नेता अरविंद केजरीवाल हमेशा कहते रहते हैं कि कांग्रेस को वोट देने से बीजेपी की संभावनाएं मजबूत होंगी. 2019 या उससे आगे भी कांग्रेस के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है.''


इससे पहले, दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा था, ''आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा या नहीं होगा, अभी यह कह पाना बहुत मुश्किल है.'' गोपाल राय ने कहा ''लोगों की इस इच्छा पर कांग्रेस कहां खड़ी होती है, इसका उसे जमीन पर जाकर आंकलन करने की जरूरत है.''


राय ने पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया कि दिल्ली के लोग दो बातों के लिये अपने सांसदों को चुनना चाहते हैं, पहला मोदी को हराने के लिए और दूसरा ऐसे सांसदों को जिताना, जो दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों में मददगार बनें, बीजेपी सांसदों की तरह बाधक नहीं बनें.


हालांकि, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर चुकी हैं. शीला दीक्षित ने हाल ही में दिल्ली कांग्रेस की कमान संभाली है.


दिल्ली: कांग्रेस से गठबंधन होगा या नहीं, कहना मुश्किल- गोपाल राय


यूपी: अलीगढ़ में सवर्णों ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा