नई दिल्ली: चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने एक बार फिर अपनी पार्टी पर निशाना साधा है. अलका लांबा ने कहा है कि  मैं आम आदमी पार्टी में और वक्त बर्बाद नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब देशभर में मजबूत हो रही है. मैं उसमें योगदान करना चाहती हूं. मुझे कांग्रेस से निमंत्रण का इंतजार है.


बीजेपी को हराने में कामयाब रहेगी कांग्रेस- अलका लांबा


अलका लांबा ने कहा, ‘’आम आदमी पार्टी के अंदर फैसले लोकतांत्रिक तरीके से नहीं लिए जाते और यही पार्टी की कमजोरी की वजह है. इस दौरान अलका लांबा ने कांग्रेस की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं देश भर में कांग्रेस बीजेपी को हराने में कामयाब रहेगी. उन्होंने कहा, ‘’आम आदमी पार्टी अब कमजोर हो रही है. मुझे लग रहा है कि दिल्ली ही नहीं देशभर में बीजेपी को कांग्रेस हराने में कामयाब रहेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस आप से गठबंधन के खिलाफ नहीं है, लेकिन कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं से पूछ रही है जबकि आप में ऐसा नहीं है.’’


पार्टी का स्टैंड पूछा तो केजरीवाल ने भड़कते हुए कहा- "क्या बक रही हो"- अलका लांबा


अलका लांबा ने आगे कहा, ‘’दिल्ली विधानसभा में जब राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव आया तो मुझे ठेस लगी. मुझे भी समर्थन करने को कहा गया. ये कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति थी. जब मैंने पार्टी विधायकों के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रस्ताव की कॉपी शेयर कर पार्टी का स्टैंड पूछा तो अरविंद केजरीवाल ने भड़कते हुए कहा "क्या बक रही हो".


अलका लांबा ने यह भी बताया, ‘’मीटिंग में अरविंद केजरीवाल विधायक को टुच्चा कहते हैं. एक विधायक को केजरीवाल ने गधा तक कह दिया, जिसके बाद विधायक ने इस्तीफे की पेशकश कर दी. हालांकि बाद में उन्हें मना लिया गया.’’ उन्होंने कहा, ‘’केजरीवाल को लगता है कि पार्टी उन्हीं की बदौलत खड़ी है. जिसको पसंद नहीं वो जाए. जबकि केजरीवाल खुद में कन्फ्यूज्ड हैं.’’


कांग्रेस के संपर्क में हैं आप के नाखुश विधायक- अलका लांबा


लांबा ने कहा, ‘’जनता हर चीज को नजदीक से देख रही है. इसीलिए जनता कट रही है. पार्टी अपने आदर्शों से कट गई. कांग्रेस को अपनी ताकत का एहसास होना चाहिए. बीजेपी के खिलाफ लोग उन्हें वोट देना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’आम आदमी पार्टी में कई विधायक नाखुश हैं जो कांग्रेस के संपर्क में हैं.’’


यह भी देखें-


पीएम मोदी ने शुरू किया #MainBhiChowkidar कैंपेन, कहा- देश का हर नागरिक है चौकीदार


बिहारः महागठबंधन में दरार, तेजस्वी यादव ने कहा- कांग्रेस छोड़े अहंकार


यूपी: 20 फीसदी सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी, वीके सिंह और महेश शर्मा को दोबारा मौका


पूर्व CM और बीजेपी नेता बीसी खंडूरी के बेटे कांग्रेस में हुए शामिल, राहुल गांधी के साथ मंच पर आए नजर


वीडियो देखें-