Lok Sabha Election 2024: पंजाब-हरियाणा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के AAP के ऐलान के बीच दिल्ली में सीट शेयरिंग पर बात बन सकती है. हालांकि अभी इस संबंध में किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि आज होने वाली आप की बैठक में कांग्रेस संग सीट शेयरिंग लेकर रुख साफ हो सकता है. आम आदमी पार्टी (AAP) की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) मंगलवार (13 फरवरी) को अपनी बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों और कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा करेगी. पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने सोमवार को यह बात कही. यह पूछे जाने पर कि क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी, राय ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘बातचीत जारी है. इस पर त्वरित निर्णय की जरूरत है.’’
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब के तरनतारन में एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि दिल्ली के लोगों ने उनकी पार्टी को सभी सात लोकसभा सीट देने का मन बना लिया है. केजरीवाल के इस बयान से गठबंधन पर सवालिया निशान लग गया है. केजरीवाल ने पहले कहा था कि आप अगले 10 से 15 दिनों में पंजाब की सभी 13 संसदीय सीट और चंडीगढ़ सीट के लिये अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.
कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत जारी
गोपाल राय ने कहा कि पीएसी की बैठक में गठबंधन, विभिन्न राज्यों में उम्मीदवारों और चुनाव तैयारियों सहित लोकसभा चुनाव के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी. आप के दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट जीतने के केजरीवाल के दावे के संबंध में पूछे जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि लोग भाजपा से इतने परेशान हैं कि अगर अभी लोकसभा चुनाव हो जाएं तो आप में क्षमता है कि भाजपा को हराकर दिल्ली की सभी सात सीट जीत सके.’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत अभी भी जारी है. भारद्वाज ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘चर्चा का कोई नतीजा निकलने तक मैं कुछ भी खुलासा नहीं कर सकता.’’
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में ये क्या हो रहा है? इन दो पार्टियों ने छोड़ दीं जीती हुई सीटें, कहा- वहां इमरान समर्थित उम्मीदवार जीते