नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की लीगल सेल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी गई है. शिकायत में कहा गया है कि एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने विपक्षियों पर निशाना साधने के लिए विंग कमांडर अभिनंदन का ज़िक्र किया. जबकि चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि सेना से जुड़ी बातों को राजनीतिक प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं किया का सकता. आम आदमी पार्टी ने अपनी शिकायत में इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.


बता दें कि पहले ही पीएम मोदी के 'मिशन शक्ति' संबोधन को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने इसकी आयोग से शिकायत की थी. उपग्रह रोधी मिसाइल के सफल प्रयोग से जुड़े 'मिशन शक्ति' की कामयाबी से देश को अवगत कराने के लिये मोदी के संबोधन को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने इसकी आयोग से शिकायत की थी.


इसी बारे में कल खबर आई थी कि 'मिशन शक्ति' की जानकारी से देश को अवगत कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की चुनाव आयोग से न तो पूर्व अनुमति ली गई थी ना ही सूचित किया गया था. चुनाव उपायुक्त संदीप सक्सेना ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आयोग को इस मामले में न तो सूचित किया गया था ना ही अनुमति मांगी गयी थी. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का पता लगाने के लिये गठित समिति की अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं.


पाकिस्तान लाशें गिनने में लगा हुआ है और विपक्षी सबूत मांग रहे हैं- पीएम मोदी


Lok Sabha Election 2019: ये हैं बीजेपी, कांग्रेस और गठबंधन के प्रत्याशी, यहां जानें कौन कहां से लड़ रहा है चुनाव


बिहार: NDA ने 39 तो महागठबंधन ने 31 उम्मीदवारों की घोषणा की, एक क्लिक में पढ़ें सभी के नाम और क्षेत्र


देखिए नरेंद्र मोदी के 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' बनने की कहानी | ऑपरेशन 'लालचौक'