Punjab Exit Poll 2022: पंजाब चुनाव को लेकर एबीपी- सी वोटर एग्जिट पोल पर सीएम चन्नी ने दिया जवाब, जानें क्या कहा
Exit Poll 2022 Punjab: एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो पंजाब में आम आदमी पार्टी 51 से 61 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.
![Punjab Exit Poll 2022: पंजाब चुनाव को लेकर एबीपी- सी वोटर एग्जिट पोल पर सीएम चन्नी ने दिया जवाब, जानें क्या कहा ABP C Voter Exit Poll 2022 Punjab CM Charanjit Singh Channi on Exit Poll Result News AAP Congress BJP in Punjab Punjab Exit Poll 2022: पंजाब चुनाव को लेकर एबीपी- सी वोटर एग्जिट पोल पर सीएम चन्नी ने दिया जवाब, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/83b10fec78965a6fabd5c0f0730cfa58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charanjit Singh Channi on Exit Poll: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं, जिनमें इस बार आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने के करीब नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस सत्ता से बाहर होती दिख रही है. एग्जिट पोल के नतीजों के साथ ही नेताओं के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल पर जवाब दिया.
चन्नी बोले - 10 मार्च का करें इंतजार
दरअसल चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद जब वो बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे कई सवाल किए. यहीं चन्नी ने पंजाब चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल पर जवाब दिया. हालांकि चन्नी किसी भी बयान से पूरी तरह बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि, अब ये बक्से ही बताएंगे कि क्या होना है तो इंतजार कीजिए 10 मार्च तक, जब नतीजे सामने आएंगे.
क्या हैं एग्जिट पोल के नतीजे?
एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो पंजाब में आम आदमी पार्टी 51 से 61 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. हालांकि AAP बहुमत तक नहीं पहुंच रही. इसके अलावा सत्ता में काबिज कांग्रेस को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है, कांग्रेस को 22 से 28 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल 20 से लेकर 26 सीटें तक जीत सकती है. वहीं बीजेपी गठबंधन को 7 से 13 सीटों का अनुमान लगाया गया है.
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी को चुनाव से कुछ ही महीने पहले पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया था. जब कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा लिया तो कुर्सी चन्नी के हाथ लगी. क्योंकि पंजाब में दलित वोट सबसे ज्यादा है, इसीलिए कांग्रेस ने उन पर दांव खेला. हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद चन्नी पर कई तरह के आरोप भी लगे.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)