ABP C Voter Exit Polls Result: गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को सभी के सामने होंगे लेकिन इसमें महिलाओं की भागीदारी का एक अहम योगदान रहा है. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल्स के नतीजों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है, लेकिन इसका अंतिम फैसला तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही होगा.


गुजरात चुनाव को लेकर कई जगहों के एग्जिट पोल सामने आए, जिसमें साफ तौर पर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. इसके अलावा कई एग्जिट पोल तो प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने की बात कर रहे हैं. नतीजों से पहले एबीपी सी वोटर ने गुजरात के एग्जिट पोल को सोमवार को दिखाया था, अब बात करते हैं महिलाओं की पसंद की. इस बार महिलाओं ने किस पार्टी के हक में वोट किया.


गुजरात में महिलाओं की पसंद


गुजरात में अगर महिलाओं की पसंद की बात करें तो यहां भी बीजेपी अव्वल नंबर पर है. इस बार भी गुजराती महिलाओं ने बीजेपी को अपनी भरोसेमंद पार्टी माना है. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के हिसाब से 49 प्रतिशत महिलाओं ने बीजेपी पर भरोसा किया है. तो वहीं कांग्रेस को 33 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को 15 प्रतिशत और अन्य के खाते में 3 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया है.


गुजरात का एग्जिट पोल


स्रोत- सी वोटर


महिला वोटर किसके साथ?



  • बीजेपी-49%

  • कांग्रेस-33%

  • आप-15%

  • अन्य-3%


वहीं, अगर 25 साल के युवाओं की बात करें तो युवाओं ने भी बीजेपी के पाले में वोट किया है. यहां के 42 प्रतिशत युवा बीजेपी की तरफ झुकते हुए दिखे. तो वहीं कांग्रेस के लिए 33 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी के लिए 22 प्रतिशत वोट किया गया.


गुजरात का एग्जिट पोल


स्रोत- सी वोटर


25 साल तक के वोटर किसके साथ?



  • बीजेपी-42%

  • कांग्रेस-33%

  • आप-22%

  • अन्य-3%


नोट- गुजरात की सभी 182 सीटों पर करीब 30 हजार लोगों की राय ली गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात में पटेल, दलित, मुस्लिम वोटर किसके साथ? एग्जिट पोल में खुलासा