ABP C Voter Exit Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सभी को नतीजों का इंतजार है जो 8 दिसंबर 2022 को आने वाले हैं. उससे पहले एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं, जिसमें बीजेपी सरकार बनाती हुई दिख रही है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 128 से 140 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. तो वहीं कांग्रेस को 31 से 43 सीटें मिलती दिख रही हैं. फिलहाल 100 सीटों के एग्जिट पोल की बात करेंगे और इन सीटों पर वीआईपी सीटों का क्या हाल है.


इसके साथ ही 100 सीटों में से कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर भी दिखाई दे रही है. कहने का मतलब है कि कुछ सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर देती दिख रही है. बायड सीट एक वीआईपी सीट में काउंट होती है क्योंकि यहां से शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. ये सीट गुजरात के अरावली जिले में आती है. सी-वोटर के एडिटर खालिद अख्तर की अगर मानें तो गुजरात में बीजेपी के वोट शेयर में कोई गिरावट नहीं देखी गई है, जबकि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट शेयरिंग में सेंध लगाई है.


गुजरात की वीआईपी सीटों का हाल


गुजरात की विरमगाम सीट वीआईपी सीट में शामिल है और यहां से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से हार्दिक पटेल को कांटे की टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं घाटलोडिया विधानसभा सीट से सीएम भूपेंद्र पटेल चुनाव लड़ रहे हैं और वो यहां से आगे चल रहे हैं.


आम आदमी पार्टी के सीएम फेस ईशुदान गढ़वी खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनको कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा आप के ही गोपाल इटालिया कतारगाम से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें भी मुश्किलों काम सामना करना पड़ रहा है और कांटे की टक्कर है.


जामनगर ग्रामीण सीट से राघवजी पटेल चुनाव लड़ रहे हैं वो वहां के मंत्री भी हैं. वो इस सीट से आगे चल रहे हैं. तो वहीं जामनगर नॉर्थ सीट की बात करें तो यहां से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं और वो यहां से आगे चल रही हैं.


पोरबंदर से अर्जुन मोढ़वाडिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और यहां पर उन्हें टक्कर मिलती दिख रही है. वहीं, गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट से अल्पेश ठाकोर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें भी टक्कर मिलती दिख रही है. ये हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे. गांधीनगर साउथ सीट गुजरात की हाईप्रोफाइल सीटों में आती है.


मोरबी विधानसभा सीट से कांतिलाल अमृतिया बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और यहां उन्हें कांटे की टक्कर मिल रही है. यहां हाल ही में पुल हादसा हुआ था, जिसमें 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. वहीं मजूरा विधानसभा सीट से हर्ष सांघवी भी बीजेपी के टिकट पर आगे चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Exit Poll 2022: कभी 149 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाने वाली कांग्रेस क्या गुजरात में इसबार 19 सीटों पर सिमट जाएगी, इस एग्जिट पोल में सबसे कम सीटें मिली