Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है और जनता के सामने वादों की बौछार कर दी है. वहीं इस बार गुजरात का चुनाव त्रिकोणीय होने की उम्मीद है, क्योंकि दिल्ली (Delhi) और पंजाब (Punjab) के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) गुजरात में भी ताल ठोक रही है. दिल्ली और पंजाब के बाद अब केजरीवाल मॉडल (Kejriwal Model) गुजरात पहुंच चुका है. 


विधानसभा चुनाव में जीत की राह केजरीवाल एंड कंपनी के लिए आसान नहीं होगी. दो दशकों से भी ज्यादा समय से गुजरात में बीजेपी का राज रहा है. इतने लंबे समय में कांग्रेस (Congress) भी बीजेपी (BJP) के इस विशाल गढ़ में सेंध लगाने में विफल साबित हुई है. ऐसे में केजरीवाल के लिए चुनौती बड़ी है. चलिए अब जानते हैं गुजरात के दो सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का चुनावी मूड क्या है? एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्व में कुछ अहम खुलासे हुए हैं. आपको बताते हैं कि उत्तर गुजरात और दक्षिण गुजरात का ओपिनियन पोल क्या कहता है? सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. 


उत्तर गुजरात में किसे कितनी सीट? 


(कुल सीट-32)


बीजेपी- 18-22
कांग्रेस- 7-11
आप-2-4
अन्य-0-1


उत्तर गुजरात में किसे कितने वोट?


बीजेपी- 42%
कांग्रेस-32%
आप-22%
अन्य-4%


दक्षिण गुजरात में किसे कितनी सीट? 


(कुल सीट - 35)


बीजेपी- 26-30
कांग्रेस-4-8
आप-0-2
अन्य-0-1


दक्षिण गुजरात में किसे कितने वोट?


बीजेपी- 49%
कांग्रेस-31%
आप-15%
अन्य-5%


कब होंगे गुजरात विधानसभा चुनाव?


चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में पहले चरण में 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात की सभी 182 सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. 


नोट: अक्टूबर महीने में किए गए इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2022: पहाड़ी राज्य हिमाचल में क्यों गरम है PoK और पाकिस्तान का मुद्दा, समझें क्या हैं समीकरण